BNP NEWS DESK । opposition party पटना में शुक्रवार को संपन्न हुई 15 विपक्षी दलों की महाबैठक में सहभागी दलों ने एक स्वर से 2024 के रोडमैप पर अपनी सहमति दी। यह तय हुआ कि सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट किया कि सभी राज्यों के लिए अलग-अलग ढंग से काम करना होगा।
कहां पर किस दल को आगे करना है
opposition party कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी साफ किया कि हमें लचीला रुख अपनाते हुए काम करना होगा। तीन घंटे से अधिक समय तक चली महाबैठक में तय हुआ कि विपक्षी एकजुटता की इस पहल को और विस्तार देने के लिए 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में बैठक होगी। वहीं यह तय होगा कि कहां पर किस दल को आगे करना है।
अध्यादेश पर राहुल ने नहीं की टिप्पणी : खरगे ने सकारात्मक होते हुए कहा कि सभी राज्यों में अलग-अलग ढंग से काम करना होगा। इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और महाराष्ट्र आदि का नाम भी लिया। कहा कि हम एकजुट होकर लड़े तो 2024 में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर कर देंगे।
हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह मांग पूरी नहीं हो सकी कि महाबैठक में सबसे पहले दिल्ली के मसले पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर चर्चा हो। राहुल गांधी ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। इसका असर यह हुआ कि केजरीवाल विपक्ष के नेताओं के संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस से पहले ही दिल्ली चले गए। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी की चर्चा भी थी, लेकिन उन्होंने पूरे संयत भाव से कहा कि हमलोग एकजुट होकर लड़ेंगे।
शिमला में तय करेंगे कि कौन कहां से लड़ेगा
नीतीश ने कहा कि सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अगले महीने शिमला में होने वाली बैठक में यह पहल अंतिम रूप ले लेगी और तय हो जाएगा कि कौन कहां से लड़ेगा। यह देशहित में है। जो केंद्र की सत्ता में हैं, वे देश के हित में काम नहीं कर रहे। किसी भी राज्य में अगर चुनौती आएगी तो सब साथ मिलकर काम करेंगे।
प्रेस के सामने नहीं आए स्टालिन
संयुक्त प्रेस वार्ता में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी नहीं दिखे। बताया गया कि उड़ान का समय होने के कारण वह बैठक के तुरंत बाद ही निकल गए।
15 दलों की सहभागिता
कांग्रेस, राजद, जदयू, एनसीपी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, एनसीपी, शिवसेना (उद्धव गुट), तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी, समाजवादी पार्टी।
The Review
opposition party
पटना में शुक्रवार को संपन्न हुई 15 विपक्षी दलों की महाबैठक में सहभागी दलों ने एक स्वर से 2024 के रोडमैप पर अपनी सहमति दी।
Discussion about this post