BNP NEWS DESK। Varanasi Airport वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के महत्वपूर्ण ठिकानों को होली पर ड्रोन से उड़ाने की धमकी दी गई है।
Varanasi Airport डाक के माध्यम से एयरपोर्ट निदेशक के नाम से आए धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बुधवार को फूलपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। सीआइएसएफ ने हवाईअड्डे पर रेड अलर्ट घोषित करने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी है। आपरेशनल क्षेत्र के वाच टावर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
एयरपोर्ट निदेशक के नाम से डाक के जरिए भेजा गया है धमकी भरा पत्र
पत्र में कहा है कि ड्रोन के माध्यम से केमिकल बरसाकर एयरपोर्ट को जमींदोज कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल को भेजे गए पत्र में होली के दिन ड्रोन के हमले से एयरपोर्ट को उडाने की धमकी दी गई है।
पत्र में लिखा गया है कि केमिकल तैयार किया जा रहा है, जो होली के दिन ड्रोन से एयरपोर्ट पर बरसाया जाएगा। यह भी कहा है कि केमिकल तैयार होने के बाद देश के कुछ विशेष जगहों के साथ एयरपोर्ट पर होली के दिन ड्रोन हमले से विशेष रंग खेला जाएगा, जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी का जिक्र किया गया है।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने बताया कि एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधित सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए है।
उन्होंने यह भी कहा कि पत्र भेजने वाले व्यक्ति का सत्यापन कराया जा रहा है। यह किसी सिरफिरे की खुराफात भी हो सकती है लेकिन हम इस धमकी को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
उधर, सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया है कि पत्र में पीएमओ हाउस के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर, रेलवे के साथ कई एयरपोर्ट को होली के दिन उड़ाने की धमकी दी गई है।
The Review
Varanasi Airport
Varanasi Airport अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के महत्वपूर्ण ठिकानों को ड्रोन से उड़ाने की धमकी दी गई है।
Discussion about this post