BNP NEWS DESK । Varanasi Municipal Corporation अब शहर में पोस्टर व होर्डिंग लगाने के लिए नगर निगम के लाइसेंस विभाग का चक्कर नहीं काटना होगा। इसके स्थान पर स्मार्ट काशी एप के माध्यम से घर बैठे आवेदन किया जा सकता है।
निगम ने 28 प्रकार के लाइसेंस के आवेदनों को स्मार्ट काशी एप से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जोनवार विज्ञापन एजेंसी को नामित करने की तैयारी है ताकि जोनल स्तर पर अवैध विज्ञापन से निगरानी हो सके।
अवैध विज्ञापनों पर लगाम लगाने के लिए जोनवार नामित होगी एजेंसी
Varanasi Municipal Corporation निगम ने विज्ञापन से आय बढ़ाने के लिए निगम ने नवशहरी क्षेत्रों में विज्ञापन प्वाइंट और बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा नवशहरी क्षेत्रों में मनमाने तरीके से बरात घरों के आवंटन के लिए एक नियमावली बनाने का निर्णय लिया गया है। कई बरात घरों में क्षेत्रीय लोग अपना कब्जा बनाए हुए हैं।
यहीं नहीं, इससे होने वाली आय भी सीधे उनके पाकेट में जा रहा है। इसी प्रकार कुछ लोग मांगलिक कार्यों में पार्क का निश्शुल्क इस्तेमाल कर रहे। इसके रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं है। निगम से इसे भी गंभीरता से लिया है। फिलहाल विज्ञापन से आय बढ़ाने के लिए नई पालिसी जा रही है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य शहर में बेतरतीब विज्ञापनों पर लगाम लगाना व विज्ञापनदाताओं को सहूलियत प्रदान करना है। इसी प्रकार बरात घरों का आवंटन भी वैधानिक तरीके से करने का निर्णय लिया गया है।
रिटेल आउटलेट की आय से अब पार्कों का होगा रखरखाव
नगर निगम लाखों रुपये खर्च कर पार्कों का सुंदरीकरण कराती रहती है। लेकिन एक-दो वर्ष में पार्क की सभी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। इसी प्रकार मंदाकिनी पार्क (कंपनी गार्डेन-मैदागिन) में लगे बेंच टूटने लगे हैं। रखरखाव के अभाव में घास पूरी तरह से सूख चुकी है। यह तो एक बानगी है।
इसे देखते हुए निगम ने रिटेल आउटलेट खोलने के लिए मदर डेरी शहर के 40 पार्कों में स्थान देने का निर्णय लिया है ताकि इसके किराए से पार्कों का नियमित रूप से रखरखाव किया जा सके। इसके अलावा विज्ञापन से होने वाली आय भी पार्कों के सुंदरीकरण में खर्च करने का निर्णय लिया गया है।
The Review
Varanasi Municipal Corporation
अब शहर में पोस्टर व होर्डिंग लगाने के लिए नगर निगम के लाइसेंस विभाग का चक्कर नहीं काटना होगा।
Discussion about this post