BNP NEWS DESK। Cleanliness in Varanasi वाराणसी में एक दिसंबर से नगर निगम शहर में विशेष सफाई अभियान के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर जुर्माना लेगा। इसके लिए अलग-अलग राशि तय की गई है। सबसे अधिक जुर्माना गंगा को मैली करने पर एक लाख रुपये लगेगा। नगर निगम इस बार सख्ती से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए इन्वायरमेंटल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
इस फोर्स में नगर निगम, पुलिस के अलावा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी शामिल किया गया है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि अभियान को संख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस का सहयोग लिया जाएगा, इसके लिए पुलिस कमिश्नर से सहयोग मांगा गया है।
किस पर कितना जुर्माना
- गंगा घाट पर कपड़ा धोने पर : पहली बार-पांच हजार, दूसरी बार-दस हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर : 25 हजार रुपये
- पूजा सामग्री, शीशा की प्रतिमा का नदी में विसर्जन करने पर : दस हजार रुपये
- गंगा किनारे घाटों पर मूत्र विसर्जन करने पर : एक हजार रुपये
- गंगा किनारे घाटों पर खुले में शौच करने पर : दो हजार रुपये
- गंगा किनारे भवन स्वामी द्वारा नाली व सीवेज का प्रवाह करने पर : 25 हजार रुपये
- गंगा किनारे के होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट द्वारा नाली व सीवेज का प्रवाह करने पर : एक लाख रुपये
- सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर : 200 रुपये
- सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर : 100 रुपये
- खुले में शौच करने पर : 500 रुपये
- घाटों पर कपड़ा धोने, पालतू पशुओं को खुले में घुमने, खुले में सामान आदि फेंकने पर : 500 रुपये
एक दिसंबर से 75 घंटे चलेगा विशेष सफाई अभियान
Cleanliness in Varanasi आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक दिसंबर से नगर निगम शहर में 75 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाएगा। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा जिससे स्वच्छता अभियान अपने मुकाम तक पहुंच सके। साथ ही जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाएं जाएंगे और सेल्फी लेकर भेजने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह रविवार को नगर निगम मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 75 घंटे के विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी कूड़ाघरों व गार्बेज प्वाइंट के साथ मैटेरियल रिकवरी फैसिलेशन सेंटर से गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोग अपने घरों से कूड़ा निर्धारित समय पर दें।
खुद भी कूड़े के लिए बाल्टी या बाक्स रखें। इस काम में रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को भी जोड़ा जाएगा। चौराहों को आकर्षक बनाने के लिए जगह के हिसाब से सुंदरीकरण, बेंच, गमले आदि लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में लगी 16 एलईडी वाल से स्वच्छता का प्रसारण होगा।
The Review
Cleanliness in Varanasi
वाराणसी में एक दिसंबर से नगर निगम शहर में विशेष सफाई अभियान के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर जुर्माना लेगा।
Discussion about this post