BNP NEWS DESK। Build Bharat Expo इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के उद्घाटन के अवसर पर जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री एमएसएमई ने कहा कि एमएसएमई देश के आर्थिक विकास की रीढ़ है। कृषि के बाद देश में सबसे ज्यादा रोजगार एमएसएमई प्रदान करता है। देश की जीडीपी तथा निर्यात में एमएसएमई का बड़ा योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में एमएसएमई सक्षम है।
पूरे देश में औद्योगिक क्षेत्र को फ्री होल्ड करने की नीति बनाए जाने पर विचार
Build Bharat Expo उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय एमएसएमई नीति की घोषणा की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र को फ्री होल्ड करने की उद्यमियों की मांग पर उन्होंने कहा कि सिद्धांतत वह इस पर सहमत है इसे जमींदारी उन्मूलन नीति के ही तरह पूरे देश में औद्योगिक क्षेत्र को फ्री होल्ड करने की नीति बनाए जाने पर विचार करेंगे।
Build Bharat Expo प्रदर्शनी में पूरे उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली पंजाब और हरियाणा आदि स्थानों से डेढ़ सौ से ज्यादा उद्यमियों ने स्टॉल लगाए। स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल तथा धन्यवाद राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल ने किया।
प्रदर्शनी में पूर्वांचल के एक दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाए गए
प्रदर्शनी में पूर्वांचल के एक दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाए गए है जिसमें विशेष तौर से बिस्कुट ,सोलर पैनल, मिर्जापुर के पीतल के सामान, दरी तथा मऊ से दरवाजे चौखट तथा खिड़की के पल्ले आदि हैं।
आईआईए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी के नेतृत्व में उद्यमियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में भाग लेने वाराणसी से दिल्ली पहुंचा।
श्री आरके चौधरी ने इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की सफलता की कामना की तथा कहा कि शीघ्र ही पूर्वांचल के उद्योगों की एक प्रदर्शनी वाराणसी में भी आयोजित किए जाने की योजना है।
प्रतिनिधि मंडल में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, डिविजनल चेयरमैन अनुपम देव एवं प्रशांत अग्रवाल, डिविजनल सचिव मोहनदास अग्रवाल, चैप्टर चेयरमैन वाराणसी मनीष कटारिया, चैप्टर चेयरमैन मिर्जापुर मनोज खंडेलवाल, चैप्टर चेयरमैन बालकृष्ण थर्ड आईआईए, कार्य समिति के सदस्य आलोक गोयल एवं पंकज अग्रवाल,प्रशांत गुप्ता, भारत केजरीवाल, सीपी सिंह आदि सदस्यों ने प्रदर्शनी में शिरकत की।
Discussion about this post