BNP NEWS DESK । Medical Service प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। पंजीकरण काउंटर पर भीड़ को देखकर एसआईसी को हाई स्पीड वाईफाई लगाने का निर्देश दिया।
Medical Service इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखने की बात कही। महिला एसआईसी को पत्रका जन औषधि केंद्र जन औषधि केंद्र रों।से सामंजस्य बनाकर रखने को कहा।
जी 20 सम्मेलन की तैयारियों को देखते प्रदेश के मंत्री के साथ ही कई अधिकारी शहर में डटे है। शुक्रवार को प्रमुख सचिव एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा सीएमओ डॉ संदीप चौधरी को साथ लेकर श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे। यहां के एसआईसी डॉ एसपी सिंह व अधीक्षक डॉ वी एस त्रिपाठी को साथ लेकर आकस्मिक विभाग, माइनर ओटी, बहिरंग विभाग, निःशुल्क सीटी स्कैन, पैथालॉजी, ब्लड बैंक व जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। पंजीकरण काउंटर पर मरीजों व उनके तीमारदारों की भीड़ देखकर कहा कि आमजन को सहूलियत को हाई स्पीड वाईफाई लगाये।
ऑनलाइन पंजीकरण
जिससे ऑनलाइन पंजीकरण करने वालों को दिक्कत न हो। इस दौरान पत्रकारों द्वारा अस्पतालों में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की कमी की बात बताने पर प्रमुख सचिव ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से पांच लाख तक के विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के किये निविदा निकाला गया है। जल्द ही उनकी कमी दूर हो जाएगी। इसके बाद वह महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे। एसआईसी डॉ मनीषा सिंह सेंगर को साथ लेकर अस्पतालों के सर्जिकल वार्डों व ओटी का निरीक्षण किया। इसके बाद वह आयुष विंग का भी निरीक्षण किया।
सर्जिकल सामानों की काफी कमी
वहां के लोगों ने बताया कि उनके यहां सर्जिकल सामानों की काफी कमी है। उन्होंने कमी को जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों ने बताया कि अस्पतालों की समस्याओं को लेकर फोन करने पर फोन नही उठती है। साथ ही ऑफिस में जाने पर वह मीटिंग का बहाना बनाकर मिलती नही है। इस पर प्रमुख सचिव ने एसआईसी को निर्देश दिया कि वह पत्रकारों से सामंजस्य बनाकर रखे।
The Review
Medical Service
Medical Service प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
Discussion about this post