बीएनपी न्यूज डेस्क। PM of Mauritius in Varanasi visitतीन दिवसीय भ्रमण पर काशी आए मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ ने अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ के साथ गुरुवार को सायं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि-विधान से विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी अवलोकन किया।
दर्शन पूजन के पश्चात मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाबत विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व सुबह मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ गुरुवार की सुबह नौ बजे वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ का अस्थि विसर्जन करने पहुंचे। मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज भारतीय मूल के बलिया जिले में रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। तीन वर्ष पूर्व प्रविंद जगन्नाथ प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर वाराणसी आ चुके हैं। इस दौरान भी वह बाबा दरबार और गंगा आरती में हिस्सा ले चुके हैं। उस समय उन्होंने कुंभ के मौके पर प्रयाग में गंगा स्नान कर चुके हैं। अब पिता के निधन के बाद परंपराओं के मुताबिक मोक्ष की कामना से उनकी अस्थियां लेकर वह दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इस दौरान गंगा में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती रही। जबकि दूसरी ओर दशाश्वमेधघाट पर सुबह से ही सुरक्षा बलों ने संबंधित क्षेत्र को कब्जे में ले लिया। कब्जे में लेने के बाद सघन जांच की गई और लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया।
Discussion about this post