Bnp news desk। Three people arrested in bareli मुस्लिम महिलाओं शबीना व नजीरा को मंदिर में नमाज पढ़ने के लिए उकसाने वाले मौलवी चमन शाह को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को पकड़कर पुलिस जब थाने लेकर पहुंची तब वह माफी मांगने लगा। इधर, गिरफ्तार शबीना व नजीरा अपने बयानों पर कायम रहीं जिसके बाद तीनों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का किया था घेराव, तीनों के विरुद्ध हुई थी प्राथमिकी
Three people arrested in bareli भुता के केसरपुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को शबीना व नजीरा ने नमाज पढ़ी। यह दृश्य देख ग्रामीण हैरान रह गए और पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।
देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए और विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने महिलाओं को रोककर उनकी इस हरकत का कारण पूछा। महिलाओं ने बताया कि सैदपुर के मौलवी चमन शाह के कहने पर वह मंदिर में नमाज पढ़ने आईं थीं।
चमन ने कहा था कि मंदिर में नमाज पढ़ने से उनके कष्ट कट जाएंगे। ग्रामीण महिलाओं व मौलवी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।
जिसके बाद देर रात तीनों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व षडयंत्र रचने की धारा में प्राथमिकी लिखी थी। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को मौलवी भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मौलवी व दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
The Review
Three people arrested in bareli
मुस्लिम महिलाओं शबीना व नजीरा को मंदिर में नमाज पढ़ने के लिए उकसाने वाले मौलवी चमन शाह को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
Discussion about this post