BNP NEWS DESK। diversion plan 13 जनवरी से शुरू हो रहे मकर संक्रांति से लेकर 16 जनवरी तक कुंभ से लौटने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
बाह्य जनपदीय डायवर्जन प्लान
-चंदौली, सोनभद्र व मीरजापुर से आने वाले ट्रैफिक को नेशनल हाईवे दो से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से भेजा जाएगा।
-गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर के रास्ते चंदौली, सोनभद्र व मीरजापुर जाने वाले ट्रैफिक को रिंगरोड के रास्ते हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे-दो के रास्ते भेजा जाएगा।
-प्रयागराज से आकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर जाने वाले ट्रैफिक को नेशनल हाइवे-दो राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से भेजा जाएगा।
-गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर के रास्ते प्रयागराज जाने वाले ट्रैफिक को रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे-दो के रास्ते भेजा जाएगा।
-भदोही के रास्ते गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को परमपुर से रिंग रोड के रास्ते भेजा जाएगा।
-गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आकर भदोही जाने वाले ट्रैफिक को रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाईवे दो के रास्ते भेजा जाएगा। diversion plan
चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
-हरहुआ बस पार्किंग रामेश्वर लान प्रयागराज से रिंग रोड होकर आने वाली बसें खड़ी होंगी।
-रिंग रोड रामेश्वर लान के सामने (परमेश्वर धाम) प्रयागराज से रिंग रोड होकर आने वाले वाहन खड़े होंगे।
-कृषक इंटर कालेज हरहुआ प्रयागराज से रिंग रोड होकर आने वाले बड़े वाहन खड़े होंगे।
-जगतपुर इंटर कालेज रोहनिया प्रयागराज से मोहन सराय होकर आने वाली बसें खड़ी होंगी।
-हरहुआ बस पार्किंग रामेश्वर लान-प्रयागराज से रिंग रोड होकर आने वाले बसो को पार्क कराया जायेगा।
-रिंग रोड रामेश्वर लॉन के सामने (परमेश्वर धाम) प्रयागराज से रिंग रोड होकर आने वाले चार पहिया वाहनो को पार्क कराया जायेगा।
-कृषक इंटर कालेज हरहुआ प्रयागराज से रिंग रोड होकर आने वाले वाहन पार्क होंगे।
– जगतपुर इंटर कालेज रोहनिया प्रयागराज से मोहन सराय होकर आने वाली बसें खड़ी होंगी।
-लंका मैदान रामनगर प्रयागराज व चन्दौली से पडाव एवं रामनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन खड़े होंगे।
-रेलवे ग्राउण्ड नियर सनबीम लहरतारा- प्रयागराज से मोहनसराय से चादपुर से लहरतारा होकर आने वाले वाहन खड़े होंगे।
शहर के अंदर का डायवर्जन प्लान
-बैंक आफ बडौदा से अस्सी की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर सडक के किनारे पार्क करा दिया जायेगा।
-अग्रवाल तिराहा अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर किनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा।
-ब्राडवे होटल तिराहा ब्राडवे होटल तिराहा जाने वाले वाहन जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे।
-भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा जाने वाले वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विजया तिराहा से डायवर्ट थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इंटर कालेज तक भेजा जाएगा।
Discussion about this post