BNP NEWS DESK। Mandal stariya kala utsav आर्य महिला इण्टर कालेज के प्रांगण में मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें गायन, वादन, नृत्य, थियेटर, कथावाचन एवं दृश्यकला विघा में वाराणसी मण्डल के कुल 67 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में क्रमशः संगीत गायन के बालिका वर्ग में तृषा विश्वकर्मा (बल्लभ बा०३०का, वाराणसी) एवं बालक वर्ग में विश्वेश यादव (राजकीय क्वींस इ०का०, वाराणसी) ने प्रथम स्थान पाप्त किया। संगीत वादन के बालिका वर्ग आफरीन खातून (अग्रसेन बा०इ०का, वाराणसी) एवं बालक वर्ग में शिवम सिंह (वाल्मिकी इ०का०, चंदौली) ने प्रथम स्थानप्राप्त किया।
थियेटर विधा के बालिका वर्ग में प्रिया यादव
Mandal stariya kala utsav नृत्य विधा के बालिका वर्ग में उन्नति डे (निवेदिता शिक्षा वाराणसी) एवं बालक वर्ग में गुरुचरण (राजकीय क्वींस इ०का०, वाराणसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थियेटर विधा के बालिका वर्ग में प्रिया यादव (लुदर्स कान्वेंट इ०का०, गाजीपुर) एवं बालक वर्ग में वतिन खान (डी०ए०वी० इ०का०, वाराणसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पांरपरिक कहानी वाचन के बालिका वर्ग में मान्त्री सिंह (राजकीय अभिनव इ०का०, वाराणसी) एवं बालक वर्ग में शिवांश शर्मा (राजकीय क्वींस इ०का०, वाराणसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में सात्विक पोद्दार (बंगाली टोला इ०का०, वाराणसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
दृश्यकला के बालिका वर्ग में वंदना गुप्ता (निवेदिता शिक्षा सदन बा०इ०का, वाराणसी) एवं बालक वर्ग में सात्विक पोद्दार (बंगाली टोला इ०का०, वाराणसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया तत्पश्चात् अभ्यागत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतिभा यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री सुमित श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य, राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, वाराणसी) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अमूल्य शर्मा (प्रबंधक, आर्य महिला इण्टर कालेज, वाराणसी) मौजूद रहें तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन भी भी किया। Mandal stariya kala utsav
निर्णायक मंडल में डॉ० जया रॉय (प्रवक्ता, आर्य महिला पी०जी० कालेज वाराणसी), श्री आनंद मिश्र (बनारस घराना), डॉ० प्रफुल्ल चंद्र राव (भारतीय शिक्षा निकेतन वाराणसी) एवं डॉ० शालिनी यादव (कस्तूरबा इण्टर कालेज, वाराणसी) मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ० गीता सिंह मौर्या (आर्य महिला इण्टर कालेज, वाराणसी) एवं डॉ० जितेन्द्र मिश्र (नोडल प्रभारी) ने किया।
Discussion about this post