BNP NEWS DESK। Youngest international chess player वाराणसी के नन्हे शतरंज खिलाड़ी मास्टर मनन पांडेय मात्र 8 वर्ष 2 महीने 21 दिन की उम्र में वाराणसी की तरफ से अब तक के सबसे कम उम्र में फिडे रेटिंग प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है। 31 दिसंबर 2024 को फिडे द्वारा जारी की गई अंतराष्ट्रीय रेटिंग सूची में मनन ने 1428 रेटिंग प्राप्त कर अपनी जगह बनाई तथा यह रिकॉर्ड बनाया।
Youngest international chess player महज 6 साल की उम्र से मनन ने शतरंज खेलना शुरू किया तथा कई राज्य , राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय रेटिंग स्तर की प्रतियोगिताएं खेली एवं पुरस्कार जीते ।
मनन आर्यन इंटरनेशनल स्कूल वाराणसी में कक्षा 3 के छात्र हैं। इनके कोच वाराणसी के वरिष्ठ शतरंज कोच विनीत राज तिवारी हैं ।
मनन की इस उपलब्धि के लिए वाराणसी तथा अन्य जनपदों के समस्त खिलाड़ियों ने बधाइयां दी है।
Discussion about this post