BNP NEWS DESK। paris olympics पेरिस ओलिंपिक में बुधवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा। मुक्केबाजी से लेकर बैडमिंटन और तीरंदाजी से लेकर निशानेबाजी में हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाइ (75 किग्रा) ने पेरिस में जीत से अपने अभियान की शुरुआत करते हुएव नार्वे की सुनीवा होफस्ताद को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
paris olympics अब लवलीना लगातार दूसरे ओलिंपिक पदक जीतने और भारतीय मुक्केबाजी में अभूतपूर्व उपलब्धि से महज एक जीत दूर हैं। लवलीना के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही कम से कम कांस्य पदक पक्का हो जाएगा, हालांकि यह उनके लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि उनका सामना चीन की शीर्ष वरीय लि कियान से होगा। उधर, बैडमिंटन के सिंगल्स वर्ग में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
ओलिंपिक में भारत
– निशानेबाजी में स्वपनिल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में
– महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में राजेश्वरी 22वें और श्रेयसी 23वें स्थान पर रहीं
– तीरदंजी में भजन कौर के बाद दीपिका कुमारी भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
– टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला अंतिम-16 में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बनीं
– घुड़सवार ड्रेसेज स्पर्धा में अनुष अग्रवाला ग्रुप चरण में नौवें स्थान पर रहे
The Review
paris olympics
पेरिस ओलिंपिक में बुधवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा। मुक्केबाजी से लेकर बैडमिंटन और तीरंदाजी से लेकर निशानेबाजी में हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
Discussion about this post