BNP NEWS DESK। Lohri Dhamal 2024 प्रति वर्ष की भाँति खत्री हितकारिणी सभा काशी के तत्वावधान में आयोजित लोहड़ी महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उपस्थित समुदाय को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन संस्कृति का नवजागरण काल है ।
Lohri Dhamal 2024 पूरे विश्व में मैत्रित्व और सद्भावना के वातावरण के निर्माण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र से जो संदेश मिलता है वही शांति का मार्ग है सीमा विस्तार के विचार को नकार कर मर्यादा पुरुषोत्तम ने मानवीय संस्कारों की स्थापना कर पूरी पृथ्वी को यह संदेश दिया कि सभी समाज मर्यादाओं का पालन करे और एक दूसरे का सम्मान करे।
श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोहड़ी पूजन
तभी शांति संभव है इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री अशोक धवन ने कहा कि काशी का खत्री समाज एक जुट हो कर अपने प्रभु श्री राम के चरित्र का निरंतर अनुसरण करता रहता है धर्म और सेवा ही हमारे लक्ष हैं।
स्थानीय कैंट में आयोजित इस समारोह का प्रारंभ परंपरा के अनुसार श्री सतीश महाना अशोक धवन मुकुंद लाला टण्डन और अन्य वरिष्ठ संरक्षकों ने श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया और लोहड़ी पूजन में शामिल हुए।
टोलियो में नाच गा कर खूब धमाल
इस पूजन में सर्व श्री दीपक मधोक डॉ अश्वनी टण्डन अनुराग टंडन आदि ने यजमान की भूमिका निभाई। मंच पर अर्बन स्वेग संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुभारंभ किया और सभा की युवा एवं महिला शाखा के लोगो ने जम कर भांगड़ा किया और गीत गाये। समारोह में उपस्थित खत्री परिवारों ने अग्नि प्रज्वलित होने के उपरांत कई टोलियो में नाच गा कर खूब धमाल मचाया नगाड़े बजते रहे लोग नाचते रहे बच्चों ने भी मैजिक शो और किड्स ज़ोन में आनंद उठाया।
ज्ञातव्य है कि सूर्य के उत्तरायण होने की पूर्व संध्या पर लोहड़ी समाज की पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ाने और नव विवाहित जोड़ो तथा नवजातों की पहली लोहड़ी बड़े धूम धाम से मनाता है इस अवसर पर अजीत मेहरोत्रा सुनील महरोत्रा शम्मी खत्री हरीश वालिया राजीव खन्ना नितिन टण्डन सुदीप टण्डन नवनीत सेठ वैभव कपूर रोहित कपूर गोपाल सेठ भरत टंडन शिवशंकर कपूर मनीष खत्री जगन्नाथ कपूर मनीष टण्डन श्री मति पूजा मधोक अमिता मेहरा हिमांगी सेठ शोभा कपूर नमिता टण्डन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संचालन व स्वागत महामंत्री मुकेश कक्कड़ ने धन्यवाद वासुदेव ओबेराय ने किया।
Discussion about this post