BNP NEWS DESK। Kashi Tamil Sangamam काशी तमिल समागम कार्यक्रमों की श्रृंखला में एकल गीत गायन प्रतियोगिता गत दिनों बीएचयू के एम्फीटीएटर मैदान में संपन्न हुई। गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तमिल भाषा मे गीत गाना था। इस प्रतियोगिता में नगर भर के विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कई चरणों में संपन्न हुई। चयन का आधार भाषा की सही तरीके से उच्चारण एवं गायन का स्तर था। अंतिम चरण में 8 विद्यालयों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिल्वर ग्रोव स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति देेते हुए वाहवाही हासिल की और तीसरा स्थान भी प्राप्त किया।
— Bharatnewspost (@Bharatnewspost1) December 13, 2022
स्मिता मिश्रा के गायन ने सभी को किया मंत्र मुग्ध
सिल्वर ग्रोव स्कूल महेशपुर की छात्रा स्मिता मिश्रा (कक्षा 9) ने उत्कृष्ट गायन प्रतिभा का परिचय देते हुए जहां एक ओर दर्शकों की वाहवाही लूटी वहीं दूसरी ओर विद्यालय के लिए तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रशिक्षिका पूजा भट्टाचार्य ने बताया कि हिंदी भाषी बच्चों के लिए तमिल भाषा में गाना एक कठिन लक्ष्य था। परंतु स्मिता ने कुशल गायकी का परिचय देते हुए तीसरा स्थान अर्जित किया।
अध्यापिका पूजा ने बताया कि स्मिता ने उच्चारण को सही ढंग से सीखने के लिए तमिल भाषी लोगों से संपर्क किया जिससे वह
भाषा की पकड़ को समझ सके।
सुर लय और ताल की अनोखी प्रतियोगिता
Kashi Tamil Sangamam सुर लय और ताल की यह प्रतियोगिता अपने आप में अनोखी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए काशी तमिल समागम के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर तमिल संस्कृति के प्रति सम्मान और समझ पैदा करना था। उत्तर भारत और दक्षिण भारत की कला, संस्कृति और साहित्य को बेहतर तरीके से समझने के लिए काशी तमिल संगमम काफी लोकप्रिय भी होता जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल जोशी ने की। विद्यालय की निर्देशिका रचना श्रीवास्तव ने प्रशिक्षित का पूजा भट्टाचार्य को बधाई दी एवं स्मिता मिश्रा को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर अनेकता में एकता के भाव को जागृत कर क्षेत्रीयता की बेड़ियों को तोड़ती है।
The Review
Kashi Tamil Sangamam
सिल्वर ग्रोव स्कूल महेशपुर की छात्रा स्मिता मिश्रा कक्षा 10 ने उत्कृष्ट गायन प्रतिभा का परिचय देते हुए जहां एक ओर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
Discussion about this post