BNP NEWS DESK। International open chess championship नेपाल में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चली उजिर सिंह थापा मेमोरियल अन्तराष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में वाराणसी से अंडर 8 आयु वर्ग में मास्टर मनन पांडेय अंडर 10 आयु वर्ग में मास्टर स्वर श्रीवास्तव ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त कर जिले , राज्य ,और देश का नाम रोशन किया है तथा महिला वर्ग में मनस्वी पांडेय ने उपविजेता का खिताब जीता ।
International open chess championship पुरस्कार वितरण समारोह 4 बजे सम्पन्न हुआ जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि के अलावा अन्य पुरस्कार से सन्मानित किया गया ।
इस उपलब्धि पर वाराणसी जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों तथा खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा बधाइयां एवं आशीर्वाद दिया उक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के सदस्य विनीत राज तिवारी ने दी।
The Review
International open chess championship
विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि के अलावा अन्य पुरस्कार से सन्मानित किया गया
Discussion about this post