BNP NEWS DESK। Champions Trophy भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में नहीं खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) चैंपियंस ट्राफी को भी एशिया कप की तरह हाइब्रिड माडल पर कराने की मांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से करेगा।
Champions Trophy सूत्रों के अनुसार, अगर ऐसा होता है तो चैंपियंस ट्राफी को श्रीलंका या यूएई में आयोजित कराया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आइसीसी को जो ड्राफ्ट सौंपा है, उसके अनुसार टूर्नामेंट 19 फरवरी से नौ मार्च तक लाहौर, कराची और रावलपिंडी में कराया जाना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एक मार्च को प्रस्तावित है
ड्राफ्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एक मार्च को प्रस्तावित है। पीसीबी ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव रखा है। आइसीसी इसमें हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों से सहमति लेने के बाद इस ड्राफ्ट को स्वीकार करेगा। हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बीसीसीआइ ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है,(।
लेकिन बोर्ड पहले भी खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान में कोई भी मैच खेलने से साफ इन्कार कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि ऐसी स्थिति में हाइब्रिड माडल पर काम किया जा रहा है और जल्द इस बात का हल निकाला जाएगा, लेकिन एक बात तय है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत एशिया कप की तरह यूएई या श्रीलंका में अपने मैच खेल सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट दौरा नहीं हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत आई थी। बीसीसीआइ हमेशा से कहता रहा है कि टीम पाकिस्तान तभी जाएगी जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देगी। पिछले वर्ष एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन भारत ने इसमें खेलने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद उसके सभी मैच श्रीलंका में कराए गए थे।
The Review
Champions Trophy
भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में नहीं खेलेगी।
Discussion about this post