BNP NEWS DESK। Asian Games हांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में बुधवार का दिन भारतीय निशानेबाजों के नाम रहा, जिन्होंने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते।
पदक जीतने की शुरुआत महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा से हुई, जहां मनु भाकर, इशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने 1759 का स्कोर बनाते हुए सोने पर निशाना लगाया और देश को हांगझू में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। व्यक्तिगत स्पर्धा में 18 वर्षीय इशा ने कुल 34 का स्कोर बनाते हुए रजत पदक जीता।
चीन की रुई लियू (38) के साथ स्वर्ण पदक के मुकाबले में इशा ने पांच में तीन शाट चूक गईं, जिससे उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। भारत मेडल लिस्ट में अब छठवें से सातवें स्थान पर आ गया भारत में कुल 22 पदक है। इसमें पांच सोना, 7 चांदी और 10 कांस्य पदक है।
युवा सामरा ने बिखेरी चमक : इसके बाद युवा निशानेबाज सिफ्त कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में विश्व और एशियन गेम्स का रिकार्ड बनाते स्वर्ण पदक जीता।
सामरा ने 469.6 अंक का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया और राइफल थ्री पोजीशन में सोने का तमगा जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी बनीं। इसी स्पर्धा में आशी चोकसी ने 451.9 अंक के साथ कांस्य पदक नाम किया। इससे पहले, महिला 50 मीटर थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में सामरा, आशी और मानिनी की तिकड़ी ने रजत पदक दिलाया।
स्कीट में मिले दो पदक
महिला निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बारी थी पुरुष निशानेबाजों की। पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में अनंतजीत सिंह नरूका ने भारत को रजत पदक दिलाया।
नरूका ने अंतिम राउंड में 10 में से 10 शाट लगाए और 60 में से 58 का स्कोर बनाया, लेकिन यह उन्हें स्वर्ण दिलाने के लिए काफी नहीं था। कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने 60 में से 60 का स्कोर बनाकर स्वर्ण जीता। इसके अलावा नरूका ने स्कीट की टीम स्पर्धा में अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खांगुरा के साथ कांस्य पदक जीता।
– 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, इशा व रिदम की तिकड़ी ने जीता सोना, व्यक्तिगत स्पर्धा में इशा को चांदी
– 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सिफ्त कौर सामरा ने स्वर्ण, आशी को कांसा, टीम स्पर्धा में मिला रजत पदक
– पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में अनंतजीत सिंह नरूका ने दिलाया रजत, टीम स्पर्धा में मिला कांस्य पदक
– सेलिंग की विष्णु सरवनन ने जीता कांसा, पुरुषों की डिंगी आइएलसीए 7 स्पर्धा में दिलाया देश को पहला पदक
– भारतीय महिला हाकी टीम ने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराकर शुरू किया अभियान
The Review
Asian Games हांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में बुधवार का दिन भारतीय निशानेबाजों के नाम रहा,
Discussion about this post