BNP NEWS DESK। India Mobile Congress हाल ही में समाप्त हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) ने साफ कर दिया है कि आखिर क्यों भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) का भविष्य का वैश्विक लीडर माना जाता है। चार दिनों तक चले इस सम्मेलन में 750 से ज्यादा एआइ आधारित एप्लीकेशन, सेवाओं अथवा वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया, जो भविष्य में न सिर्फ आम भारतीय के जीवन में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं, बल्कि वैश्विक पटल पर भारतीय प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठा को और बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। आईएमसी ने यह भी बताया कि एआइ में भारतीय युवा पेशेवर जिस तरह से काम कर रहे हैं, वैसा उदाहरण दुनिया में कहीं और मिलना मुश्किल है।
India Mobile Congress भारत की संचार कंपनियां जिस तेजी से एआई को अपना रही हैं, वह भी यह संकेत देता है कि कितनी तेजी से एक आम भारतीय के जीवन में इसकी घुसपैठ हो रही है। लेकिन यह घुसपैठ संचार सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और आम ग्राहकों के लिए सेवा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए हो रही है।
भारती एयरटेल के स्पैम काल व मैसेज रोकने के लिए एआइ आधारित डिटेक्शन साल्यूशन से करोड़ों ग्राहकों को राहत मिलने वाली है। इसी तरह से वोडाफोन आइडिया ने अपने हाईस्पीड नेटवर्क पर रियल टाइम डायग्नोस्टिक रिपोर्ट्स का ट्रांसमिशन प्रदर्शित किया है। इसका फायदा दूर-दराज के इलाकों रहने वाले मरीजों को होगा, जो सीधे डाक्टरों से वीडियो पर बात कर सकेंगे।
यह साल्यूशन 30 से अधिक मेडिकल जांच की पेशकश करता है जिसमें 250 रुपये से भी कम कीमत पर वाइटल एवं ब्लड स्क्रीनिंग शामिल है। इसमें भी एआइ की अहम भूमिका होगी।
एआई आधारित चिपसेट लाने की तैयारी में मीडियाटेक
एक स्टार्टअप कंपनी ने एआई से युक्त मार्केटिंग बाट्स की पेशकश की है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों से निपटना आसान होगा। वहीं, एक अन्य स्टार्टअप ने एआई से चलने वाले नशामुक्ति कार्यक्रम की पेशकश की। फैबलेस सेमीकंडक्टर क्षेत्र में दुनिया की प्रख्यात कंपनी मीडियाटेक ने कहा है कि वह भारत में बेहद किफायती कीमत वाले एआइ आधारित चिपसेट लांच करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
कंपनी का कहना है कि भारत उसके लिए एक अहम बाजार है और उसका फोकस यहां के ग्राहकों को एआइ आधारित उत्पादों के जरिये अपनी सेवाएं देने पर है। कंपनी भारत में ऐसा इकोसिस्टम बनाने में जुटी है, जो स्मार्टफोन से लेकर लैपटाप तक में एआई से सुसज्जित हार्डवेयर और साफ्टेवयर दे सके।
Related
Discussion about this post