BNP NEWS DESK। new zealand india test भारत को 12 वर्ष में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में शनिवार को पुणे में हार का समाना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के बाद पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में भी भारत को 113 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भी शीर्ष स्थान से हटाने का खतरा पैदा हो गया है।
new zealand india test भारत की लगातार 18 टेस्ट सीरीज में यह पहली हार थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने लगभग 70 वर्ष में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड टीम 1955 से यहां दौरा कर रही है, लेकिन इतने वर्ष में भारत के किले में सेंध नहीं लगा सकी थी। एक समय स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज मिशेल सैंटनेर का सामना नहीं कर पाए जिन्होंने मैच में 13 विकेट लिए।
जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 42 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका। बेंगलुरु में पहले टेस्ट में 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम की 2012-13 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद यह सीरीज की पहली हार है।
कीवी टीम ने भारत का अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का क्रम तोड़ा। भारत की इस शताब्दी में अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में यह चौथी हार है। इस भारी हार के मायने हैं कि भारत डब्ल्यूटीसी तालिका में 98 अंक के साथ शीर्ष पर तो रहेगा लेकिन प्रतिशत में उसके अंक (62.80) अब आस्ट्रेलिया (62.50) से थोड़े ही अधिक हैं।
भारत में मेहमान टीम की सीरीज जीत
देश, कुल, अंतिम
इंग्लैंड, पांच, 2012/13
वेस्टइंडीज, पांच, 1983/84
आस्ट्रेलिया, चार, 2004/05
पाकिस्तान, एक, 1986/87
दक्षिण अफ्रीका, एक, 1999/00
न्यूजीलैंड, एक, 2024/25
– 4113 दिन के बाद भारतीय टीम को घर में मिली हार, टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत का क्रम टूटा
– 2012-13 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद यह सीरीज की पहली हार है
– 18 टेस्ट सीरीज भारत ने अपनी धरती पर पिछले 12 वर्षों में जीती थी
The Review
new zealand india test
भारत को 12 वर्ष में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में शनिवार को पुणे में हार का समाना करना पड़ा।
Discussion about this post