बीएनपी न्यूज डेस्क। Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच मे टीम इंडिया ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी के दम पर 325 रन बनाए और इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भारत की घातक गेंदबाजी के सामने पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 263 रन की अहम बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं और भारत की बढ़त 332 रन की हो गई है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल नाबाद 38 रन और चेतेश्वर पुजारा नाबाद 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा 29 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी के आधार पर कीवी टीम पर 332 रन की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने कीवी टीम को पहली पारी 62 रन पर सिमेट दिया। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सर्वाधिक 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। इससे पहले भारत की पहली पारी 325 रनों पर सिमटी। न्यूजीलैंड की तरफ से कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटक लिए। एजाज टेस्ट की एक पारी के सभी 10 विकेट झटकने वाले मात्र तीसरे स्पिनर हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार है
भारत पहली पारी :
मयंक अग्रवाल का ब्लंडेल बो पटेल 150
शुभमन गिल का टेलर बो पटेल 44
चेतेश्वर पुजारा बो पटेल 0
विराट कोहली पगबाधा बो पटेल 0
श्रेयस अय्यर का ब्लंडेल बो पटेल 18
रिधिमान साहा पगबाधा बो पटेल 27
रविचंद्रन अश्विन बो पटेल 0
अक्षर पटेल पगबाधा बो पटेल 52
जयंत यादव का रविंद्र बो पटेल 12
उमेश यादव नाबाद 0
मोहम्मद सिराज का रविंद्र बो पटेल 4
अतिरिक्त : 18 रन
कुल योग : 109 . 5 ओवर में 325 रन
विकेट पतन : 1/80 2/80 3/80 4/160 5/224 6/224 7/291 8/316 9/321
गेंदबाजी :
साउदी
22 . 6 . 43 . 0
जैमीसन 12 . 3 . 36 . 0
पटेल 47.5 . 12 . 119 . 10
समरविले 19 . 0 . 80 . 0
रविंद्र
4 . 0 . 20 . 0
मिचेल
5 . 3 . 9 . 0
Discussion about this post