भारत और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी महिला विश्व कप के तहत शनिवार को मिल्टन में खेले गए मैच में कप्तानमिताली राज ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। मिताली महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बन गईं।
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज लगातार रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं. वह 6 विश्व कप में भाग लेने वाली दुनिया की पहली और ओवर ऑल तीसरी क्रिकेटर हैं. वहीं, विंडीज के खिलाफ उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के सबसे ज्यादा विश्व कप मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व स्टार क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने ओवर ऑल 101 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 23 विश्व कप मैचों में भी कंगारू महिला टीम का नेतृत्व किया । बेलिंडा ने 1997, 2000 और 2005 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली । जबकि, शनिवार को टीम इंडिया की कप्तान मिताली ने विश्व कप के 24वें मैच में कप्तानी की. वुमेन्स वर्ल्ड कप में अब तक जिन महिला कप्तानों ने सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कप्तानी की उनमें मिताली राज 24, बेलिंडा क्लार्क 23, सुसान गोटमैन 19, ट्रिश मैक्केलवी 15 और मैरी पैट मूर के 15 मैच शामिल हैं ।
Discussion about this post