BNP NEWS DESK। Hariyali utsav बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में आज हर्षोल्लास के साथ हरियाली उत्सव मनाया गया । जिसमे न सिर्फ बच्चो ने तथा शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुवात डम डम डमरू वाले बाबा से हुआ जिसे कक्षा 3,4,और 5 के बच्चो आनंद चक्रवर्ती अभिजीत डे अभिजीत सरकार बिस्सोबिर विष्णु और आकांक्षी पटवा ने प्रस्तुत किया था । इसके पश्चात बरसो री मेघा मेघा गीत पर कक्षा 1,2 ,3 के छात्र छात्राओं आधा ,मैयिरा, आर्सिया श्रेष्ठ बृजेश और प्रियंका ने मन को मोह लेने वाला नृत्य किया।
जिस उत्साह के साथ लड़कियों ने एक दूसरे को मेहंदी लगाया उसी उत्साह के साथ लड़को ने भी मेहंदी लगाया। सभी शिक्षिकाओं ने भी मेहंदी लगाया।
Hariyali utsav बच्चो को शिव पार्वती के जीवन से जुड़ी रोचक कहानी सुनाई गई और उनसे प्रश्न भी पूछा गया। सभी बच्चो ने पौराणिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूरे जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
सावन का महीना और हरियाली तीज का अवसर हो तो बिना झूला के सब फीका इसीलिए सभी लोगो ने सावन के कजरी गीत को गाकर और झूला झूलकर इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव पार्वती बने बच्चे रुद्र बनर्जी और दिव्यांका मोहन रहे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मंजू बसाक सहित समस्त शिक्षिका गण उपस्थित रही।
जिनमे प्रमुख रूप से समापिका आराधना, अपर्णा ,शिखा, सुरभि पूजा, निधि, मुस्कान,मीनाक्षी,सोना लक्ष्मी तथा सहायक कर्मचारी रीना, सुमन व विनीता का सहयोग रहा।
हरियाली तीज के इस अवसर पर इंटर विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका सुषमा श्रीवास्तव , जानकी सिंह, सुचित्रा अधिकारी तथा सहायक अध्यापिकाएं प्रतिमा यादव, सौरभ पाण्डेय, प्रीति, बतौर अतिथि उपस्थित रही।
Discussion about this post