Bnp News। Hangzhou Asian Games भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझू एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को छह स्वर्ण सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए। इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या 107 हो गई है। भारत इन एशियाई खेलों में 100 से अधिक पदक जीतने के लक्ष्य के साथ उतरा था जो सफल रहा।
पुरुष और महिला कबड्डी टीमें, तीरंदाजी, पुरुष क्रिकेट और बैडमिंटन के पुरुष डबल्स वर्ग में देश को स्वर्ण मिले, जबकि पहलवान दीपक पूनिया और पुरुष तथा महिला शतरंज टीमों ने रजत पदक अपने नाम किए। वहीं, महिला हाकी टीम ने जापान को हराकर कांस्य पदक जीता।
Hangzhou Asian Games ज्योति, देवताले की स्वर्ण की हैट्रिक : भारत की अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, जबकि अदिति स्वामी को कांस्य पदक मिला और इसके साथ ही भारतीय तीरंदाजों ने रिकार्ड नौ पदक अपनी झोली में डाल लिए।
इससे पहले भारत ने इंचियोन में 2014 में हुए खेलों में तीन पदक जीते थे। मौजूदा विश्व चैंपियन अदिति स्वामी ने कांस्य पदक के एकतरफा प्लेआफ मुकाबले में इंडोनेशिया की रातिह जिलिजाती एफ को 146-140 से हराया। ज्योति ने दक्षिण कोरिया की सो चाएवोन को 149-145 से हराकर अपना तीसरा स्वर्ण जीता। वह मिक्स्ड डबल्स और महिला टीम वर्ग का स्वर्ण जीत चुकी हैं। वहीं पुरुष वर्ग में देवताले ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराया।
– कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा और ओजस देवताले ने क्रमश: महिला और पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में जीते स्वर्ण पदक, अभिषेक को रजत, जबकि अदिति स्वामी ने जीता कांसा
भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने भी जीते स्वर्ण पदक
– पुरुष क्रिकेट ने भी अपने नाम किया सोना, वर्षा के कारण पूरा नहीं हो सका मैच, शीर्ष रैंकिंग के आधार पर मिला पहला स्थान
– सात्विक-चिराग की पुरुष डबल्स जोड़ी ने बैडमिंटन में दिलाया ऐतिहासिक स्वर्ण, 1982 के बाद इस वर्ग में देश को मिला पहला पदक
– पहलवान दीपक पूनिया फाइनल में हारे, रजत से करना पड़ा संतोष
– पुरुष और महिला शतरंज टीमों ने भी दिलाई चांदी
– महिला हाकी टीम ने जापान को हराकर जीता कांस्य पदक
पदक तालिका
स्थान, देश, स्वर्ण, रजत, कांस्य, कुल पदक
1. चीन, 200, 111, 71, 382
2. जापान, 51, 65, 69, 185
3. द. कोरिया, 41, 59, 89, 189
4. भारत, 28, 38, 41, 107
5. उज्बेकिस्तान, 21, 18, 31, 70
6. चीनी ताइपे, 18, 20, 28, 66
7. ईरान, 13, 21, 19, 53
8. थाइलैंड, 12, 14, 32, 58
9. बहरीन, 12, 03, 05, 20
10. उ. कोरिया, 11, 18, 10, 39
The Review
Hangzhou Asian Games
Hangzhou Asian Games भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझू एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को छह स्वर्ण सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए।
Discussion about this post