बीएनपी न्यूज डेस्क।100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत क्लाइमेट एजेंडा द्वारा दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट तक “वायु प्रदूषण के प्रति जन जागरूकता विषय पर” घाट वॉक का आयोजन किया गया। इस घाट वॉक का आयोजन कल अस्सी घाट पर स्थापित किये गए कृत्रिम फेफड़े के आलोक में किया गया।
इस घाट वॉक को शुरू करते हुए क्लाइमेट एजेंडा की निदेशक एकता शेखर ने बताया कि “वायु प्रदूषण की डिबेट में एक आम मिथक है कि वायु प्रदूषण ठण्ड के मौसम में अधिक प्रभावित करता है। जिस कारण शासन प्रशासन द्वारा भी ठोस एक्शन नहीं लिया जाता है. लेकिन हम वायु प्रदूषण की समस्या साल भर बनी रहती है। आज वाराणसी के किसी भी इलाके में हम चले जाए सब तरफ खराब सड़कों के कारण रोड डस्ट सांस की बीमारियों, स्किन एलर्जी आदि का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है. इसलिए वायु प्रदूषण पर कार्यवाई साल के बारह मास लिए जाने की जरूरत है. और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बनारस के आम नागरिक की है। इसलिए आज इस घाट वॉक के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे आगे बढ़ कर स्वच्छ वायु के अधिकार की ज़िम्मेदारी उठायें।”
इस घाट का मुख्य उद्देश्य घाट के आस पास रहने वाले लोगों एवं सैलानियों को जागरूक किया जाए। युवाओं द्वारा आम नागरिक को पर्चा बांटा गया जिसमे अभियान की मुख्य मांगे, वायु प्रदूषण के कारण एवं प्रभाव के सन्दर्भ में बतया गया है। इसके साथ ही अभियान द्वारा ऑनलाइन पेटीशन पर भी आम नागरिक का समर्थन दर्ज किया गया। घाट वॉक में मुख्य रूप से इंदु पाण्डेय, रवि शेखर, बृजेश, हिना, वर्षा, इज़्मत आदि समेत शहर के कई नागरिक संगठनों ने एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Discussion about this post