BNP NEWS DESK। Ganga Sevak सोमवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला के कार्यों को खूब सराहा। नई दिल्ली के सफदरगंज स्थित अपने आवास पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने नमामि गंगे के तहत की जा रही राजेश शुक्ला की गंगा सेवा को अनुकरणीय व राष्ट्रहित में बताते हुए सम्मान किया।
Ganga Sevak सम्मान प्राप्ति के दौरान राजेश शुक्ला ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को बाबा विश्वनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला व ॐ नमः शिवाय लिखा अंगवस्त्रम भेंट कर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नमामि गंगे के स्वयं सेवक के तौर पर की जा रही गंगा सेवा से परिचित कराया। गंगा कार्यों की प्रगति, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व गंगा की अविरलता-निर्मलता से संबंधित अनेकों मुद्दों पर राजेश शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री के साथ सार्थक चर्चा की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआरपाटिल ने कहा कि नदियों के बिना किसी भी सभ्यता का विस्तार नहीं हो सकता है और गंगा नदी भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। कहा कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से हम गंगा निर्मलीकरण के कार्य उत्तरोत्तर बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य गंगा बेसिन क्षेत्र में गिरने वाले सभी गंदे नालों को बंद करना है।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा देश की प्राकृतिक संपदा व जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार और हमारी आजीविका हैं।
भारतवर्ष के लिए माता की तरह हितकारिणी गंगा ने हमें जीवन दिया है, अब गंगा को जीवन देने की हमारी बारी है। सरकार के साथ-साथ हम सभी का जो गंगा के प्रति सरोकार है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा ।
Discussion about this post