BNP NEWS DESK। Ganga Aarti महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण गंगा घाटों पर होने वाली गंगा आरती को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा आरती देखने के लिए घाटों पर भीड़ न लगाएं।
Ganga Aarti मंगलवार से शाम छह बजे के बाद नौका संचालन को भी रोक दिया गया। प्रशासन ने यह फैसला घाटों और सड़कों पर उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ को देखते हुए लिया है। हालांकि, इस दौरान सांकेतिक रूप से मां गंगा की आरती संपन्न कराई जाएगी।
मंगलवार सुबह से ही वाराणसी की सड़कों, गलियों और घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक सिर्फ लोगों के सिर ही नजर आ रहे थे।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे गंगा आरती के लिए घाटों पर भीड़ न करें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए आगे के फैसले लिए जाएंगे
Discussion about this post