BNP NEWS DESK। G20 Varanasi Meeting मुक्तेश के. परदेशी, स्पेशल सेक्रेटरी जी20 व उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में आगामी जी20 की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें-अमृत अभिजात
एक अच्छी छवि एवं संदेश लेकर अपने देशों को जाएं
मुक्तेश के परदेशी, स्पेशल सेक्रेटरी जी20 की आगामी बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक 11 से 13 जून तक वाराणसी में आयोजित है। जो विकास के मुद्दे पर आधारित होगा। इसमें विभिन्न देशों के मंत्रालय स्तर के अति विशिष्ट जन प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक से संबंधित सौपे गए दायित्वों को समय से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। ताकि अन्य देशों से आने वाले लोग यहां से एक अच्छी छवि एवं संदेश लेकर अपने देशों को जाएं।
सड़क के किनारे कहीं भी गंदगी एवं कूड़े के ढेर नहीं होनी चाहिए
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने पीडब्ल्यूडी से प्रगति की जानकारी लेते हुए अभियंता को निर्देशित किया कि शहर की सड़कें पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए। सड़क के किनारे कहीं भी गंदगी एवं कूड़े के ढेर नहीं होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी के अभियंता द्वारा बताया गया विभाग द्वारा फुटपाथ निर्माण, इंटरलॉकिंग, ड्रेन कवर, मीडियन आदि के कार्य कराए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर सरफेस इंप्रूवमेंट का कार्य भी कराया गया है।
विद्युत पोलों की पेंटिंग न कराए जाने पर नाराजगी
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोलों की पेंटिंग न कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दोनों विभागों को आपसी संबंध में बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए तैयारियों की जानकारी के दौरान बताया गया कि कार्यक्रम स्थल, संबंधित होटल आदि स्थानों पर चिकित्सकों का दल मौजूद रहेगा। इसके साथ ही साथ आने वाले दलों के मूवमेंट के दौरान भी सचल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
शहर की सड़कें एवं चौराहों को और आकर्षक बनाया जाए
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि शहर की सड़कें एवं चौराहों को और आकर्षक बनाया जाए। तमिलनाडु एवं गोवा में आयोजित जी-20 के दौरान किए गए तैयारियों के अनुरूप ही यहां पर भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने इंटरलॉकिंग एवं कराए जा रहे ग्रीनरी पर विशेष फोकस किए जाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह जनपद प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र है और यहां के अधिकारियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि जी-20 के अधिकांश बैठक वाराणसी में हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में सभी तैयारियां उच्च स्तरीय हो। जिससे काशी का संदेश विश्व स्तर पर जाएं।
पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जी-20 की तैयारियों के लिए बनाए गए विभिन्न टीमों द्वारा अब तक किए गए प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाएगी। इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। नगर आयुक्त एवं सचिव विकास प्राधिकरण ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
The Review
G20 Varanasi Meeting
G20 Varanasi Meeting मुक्तेश के. परदेशी, स्पेशल सेक्रेटरी जी20 व उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में आगामी जी20 की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
Discussion about this post