BNP NEWS DESK। EVM चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की चिट्ठी का जवाब देते हुए एक बार फिर साफ किया है कि ईवीएम ( इलेक्टानिक वोटिंग मशीन ) से छेड़छाड़ असंभव है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। अलग-अलग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी परख हो चुकी है।
EVM ऐसे में अब इसे लेकर किसी तरह का संदेह जताना ठीक नहीं है। आयोग ने इसके साथ ही कहा कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश व सभी दलों की सहमति के बाद इसे वीवीपैट को ईवीएम से जोड़ा गया था। जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की किसी भी पांच बूथ के वीवीपैट पर्चियों के मिलान की भी व्यवस्था है। जो अभी भी प्रचलन में है। EVM
वेबसाइट पर ईवीएम व वीवीपैट से जुड़े 85 सवाल और उनके जवाब डाले जा चुके है
आयोग ने कहा कि आइएनडीआइए में शामिल राजनीतिक दलों की ओर से सभी पुराने मुद्दे ही उठाए गए हैं जिसके जवाब पहले भी दिए जा चुके हैं और आयोग की वेबसाइट पर अधिकतर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब (एफएक्यू) में दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश सहित हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की ओर से ईवीएम पर नए सिरे से उठते सवालों को देख आयोग ने हाल ही में एफएक्यू में सवालों और उनके जवाबों की संख्या बढ़ा दी है। अब तक वेबसाइट पर ईवीएम व वीवीपैट से जुड़े 85 सवाल और उनके जवाब डाले जा चुके है।
आयोग इनके साथ ही जयराम रमेश को दिए गए जवाब में बताया है कि ईवीएम को इस्तेमाल में लाए जाने के बाद से अब तक 143 विधानसभा चुनाव इसके जरिए चुनाव कराए जा चुके है। इनमें से 49 बार राजनीतिक दलों की सीटों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
इसके साथ ही ईवीएम से कराए गए अब तक चार लोकसभा चुनावों में भी 2004 और 2009 में कांग्रेस पार्टी ने ही सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में सहयोगी दलों के साथ उनके सरकार भी बनाई थी। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 30 दिसंबर 2023 को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम और वीवीपैट को लेकर सवाल खड़े किए थे।
मतदाता सात सेकेंड तक देख सकते है पर्ची
सभी वीवीपैट पर्चियों को वोटरों को देखने के लिए देने और बाद उसकी गितनी कराने से जुड़े सवाल पर आयोग ने कहा है कि मौजूदा व्यवस्था के तहत वीवीपैट के जरिए मतदाता यह देख सकते है कि उन्होंने ईवीएम पर जिस प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिह्न वाली बटन दबाई है, वोट उसे मिल गया है। क्योंकि ईवीएम पर बटन दबाने के बाद वीवीपैट पर प्रत्याशी के चुनाव चिह्न वाली पर्ची सात सेकेंड तक दिखती है। बाद में वह वीवीपैट के साथ जुड़े बाक्स में जमा हो जाती है।
The Review
EVM
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की चिट्ठी का जवाब देते हुए एक बार फिर साफ किया है कि ईवीएम ( इलेक्टानिक वोटिंग मशीन ) से छेड़छाड़ असंभव है।
Discussion about this post