बीएनपी न्यूज डेस्क। वाराणसी के कबीरचौरा क्षेत्र में पियरी मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े दो बदमाश चेकिंग के नाम पर व्यापारी तबरेज अहमद से मारपीट कर आठ लाख रुपये लूट कर पैदल ही भाग निकले। घटना के बाद बदहवास व्यापारी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। वारदात की सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भुक्तभोगी से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, शहर के भीड़भाड़ वाले अति व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े सरेराह हुई इस घटना ने कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी किराना व्यापारी तबरेज अहमद वाराणसी में खरीदारी करने के लिए नौ लाख रुपये लेकर आए थे। तबरेज के अनुसार वह आटो में अकेले बैठ कर अलग-अलग मार्केट में खरीदारी करने जा रहे थे। इस बीच कबीरचौरा क्षेत्र में होटल ब्लू डायमंड के सामने दो लोगों ने उनका आटो रुकवाया। दोनों ने उनका नाम पूछा और इसके बाद कहा कि अपना बैग चेक कराओ। तुम बैग में असलहा तो नहीं रखे हो। इसके बाद दोनों में से एक उनका बैग चेक करने लगा और एक अन्य उन्हें थप्पड़ मारने लगा।
इसके बाद दोनों उनके बैग और कमर से आठ लाख रुपये निकाल कर पैदल ही भाग निकले। बदमाशों की छीनाझपटी के बीच उनके एक लाख रुपये बच गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वो आंखों के सामने से ओझल हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। तबरेज अहमद ने बताया कि बदमाशों की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच रही होगी।
Discussion about this post