BNP NEWS DESK। stock market पश्चिम एशिया में जारी तनाव का घरेलू बाजारों पर नकारात्मक असर बना हुआ है। यही कारण है कि भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार छठे दिन लुढ़ककर बंद हुए। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 638.45 अंक की गिरावट के साथ 81,050 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 962.39 अंक गिरकर 81 हजार से नीचे पहुंचते हुए 80,726.06 तक गिर गया था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 218.85 अंक की गिरावट के साथ 25 हजार से स्तर से नीचे आकर 24,795.75 पर बंद हुआ।
stock market जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि उच्च जोखिम के साथ एशियाई प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले खराब प्रदर्शन के साथ भारतीय बाजार समेकन चरण में प्रवेश कर चुके हैं। इस चरण में ज्यादा मूल्यांकन के कारण व्यापक बाजार में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं। वैश्विक स्तर की बात करें तो आकर्षक मूल्यांकन और प्रोत्साहन उपायों के कारण चीन के बाजारों ने पर्याप्त निवेश आकर्षित किया है।
निवेशकों की निगाहें आरबीआइ की मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर टिकी
इसके अलावा निवेशकों की निगाहें आरबीआइ की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले पर टिकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए यह संभावना काफी कम है कि आरबीआइ अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का अनुसरण करे। फेडरल रिजर्व ने पिछले महीने ब्याज दरों में 50 आधार अंक या आधा प्रतिशत की कटौती की थी।
सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआइ, पावरग्रिड, इंड्सइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरकर बंद हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आइटीसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़कर बंद हुए। व्यापक बाजारों की बात करें तो बीएसई मिडकैप में 1.85 प्रतिशत और स्मालकैप में 3.27 प्रतिशत की गिरावट रही है।
इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 8.90 लाख करोड़ रुपये की कमी हुई है। अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 451.99 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
250 रुपये बढ़कर फिर नए शिखर पर सोना
ज्वेलरों की ओर से खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण सोमवार को दिल्ली में सोना का मूल्य 250 रुपये बढ़ा। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, अब दिल्ली में सोना 78,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है जो इसका नया उच्च स्तर है। हालांकि, चांदी के मूल्य में 200 रुपये की गिरावट आई है और यह घटकर 94 हजार रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।
The Review
stock market
पश्चिम एशिया में जारी तनाव का घरेलू बाजारों पर नकारात्मक असर बना हुआ है। यही कारण है कि भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार छठे दिन लुढ़ककर बंद हुए।
Discussion about this post