BNP NEWS DESK। Swaminarayan Temple मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने कहा कि स्वामी नारायण मंदिर में दीपावली महापर्व का श्रीगणेश 29 अक्टूबर से होगा. इस अवसर पर पूरे मंदिर को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से सजाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण अगले चार दिन तक उत्सवी उल्लास से सराबोर रहेगा. विशेष यह भी है कि इस बार पावन प्रांगण में आतिशबाजी के बीच डांडिया नृत्य की धूम दीपावली पर 31 अक्टूबर को रहेगी.
Swaminarayan Temple इसके लिए गुजरात से श्रद्धालुओं का बड़ा दल काशी पहुंचेगा. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल है. इसके अलावा 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा.
भगवान को छप्पन भोग चढ़ाने की तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी स्वयं अपने हाथों से ठाकुर जी के लिए भोग बनाना आरंभ कर चुके हैं. इस संबंध में महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने बताया कि इस बार 200 वां श्री लक्ष्मीनारायण देव द्विशताब्दी महोत्सव 7 से लेकर 15 नवंबर तक गुजरात के वड़ताल धाम में मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में मच्छोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
29 अक्टूबर को भव्य पूजन
29 अक्टूबर को धनतेरस पूजन में श्रीलक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चन सायं 06:00 बजे होगी. इसके पश्चात भक्तों में खजाना प्रसाद वितरित किया जायेगा. वहीं, 31 अक्टूबर को दीपों का महापर्व मनाया जायेगा. जबकि 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव से मंदिर दमकेगा.
साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा इसी दिन भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया है. उत्सव के लिए तैयार मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे विद्युत झालरों एवं आकर्षक लाइटों से सजाने का कार्य जाने-माने कारीगरों द्वारा किया जा रहा है
The Review
Swaminarayan Temple
मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने कहा कि स्वामी नारायण मंदिर में दीपावली महापर्व का श्रीगणेश 29 अक्टूबर से होगा.
Discussion about this post