बीएनपी न्यूज डेस्क। आरआरआर Rise Roar Revolt राइज़ रौर रिवोल्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली, एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरन इस समय वाराणसी में हैं। तीनों नामचीन बजड़े पर सवार होकर गंगा विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे व गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्द गंगा आरती में शामिल हुए। आप को बता दें कि फिल्म राइज़ रौर रिवोल्ट 25 मार्च को रिलीज़ होनी है, जिसका बजट 550 करोड़ से अधिक है। आरआरआर की लीड एक्टर व डायरेक्टर, पहुंचे दशाश्वमेध घाट एस एस राजामौली, रामचरण, एक्टर एनटी रामाराव जूनियर गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर ने कराया माँ गंगा का वैदिक रीति से गंगा पूजन देखी भगवती माँ गंगा की आरती प्रसाद अंगवस्त्रम से किया गया स्वागत गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव सुरजीत सिंह,व हनुमान यादव आदि उपस्थित थे। मंगलवार को चांदमारी स्थित होटल ओम विलास से शहर की ओर प्रस्थान की आरआरआर की टीम।
राम चरण की आरआरआर फिल्म भारत की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने ये कहा था कि फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभा रहे राम चरण के जन्मदिन से पहले उनका नया पोस्टर रिलीज किया जाएगा जो कुछ देर पहले कर दिया गया है। इन दिनों ये फिल्म जबरदस्त चर्चाओं में है। हर कोई इस फिल्म से जुड़ी खबर जानना चाहता है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म को लेकर एक और नई खबर सामने आई थी कि इस फिल्म में आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी और उनका पहला लुक भी रिलीज किया गया था. आरआरआर में आलिया के लुक को जबरदस्त तारीफें मिली थीं।
वहीं अब इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार राम चरण का फर्स्ट लुक सामने आया है। आरआरआर में राम चरण की पहली झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. शेयर किए गए पोस्टर में अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभा रहे राम चरण अपने हाथों में धनुष-बाण लिए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को देख उनका किरदार काफी शक्तिशाली मालूम पड़ रहा है।
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में हॉलीवुड के कई सितारे जैसे ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म आरआरआर में अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन की एक काल्पनिक कहानी सुनाएंगे. फिल्म में दिखाया जाएगा कि उनके जीवन में क्या हो सकता था और अगर वो मिलते और बंध जाते तो क्या होता।
Discussion about this post