BNP NEWS DESK। Char Dham Yatra उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि पूरे साल चारों धाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) के कपाट खुले रहें और लोग पूरे साल यात्रा कर सकें। चार धाम यात्रा करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। अभी तक यह यात्रा कभी छह माह तो कभी तीन माह के लिए बंद कर दी जाती थी। जल्द ही यह काम पूरा होगा।
Char Dham Yatra सोमवार को धामी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह आलोक कुमार के भतीजे की सगाई समारोह में आए थे। बताया कि मेरठ-दिल्ली व आसपास के लोगों को अब उत्तराखंड वायुयान से न आकर कार से आना चाहिए, क्योंकि दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे बनने के बाद दिल्ली से उत्तराखंड का रास्ता मात्र ढाई घंटे रह जाएगा। कहा कि जनवरी 2025 में इस हाईवे को शुरू कर दिया जाएगा।
हाईवे पर 12 किलोमीटर का एलिवेटेड कारिडोर बन रहा
सीएम ने कहा कि दिल्ली से उत्तराखंड आने के लिए यदि यात्री हवाई यात्रा करता है तो पहले उसे अपने घर से एयरपोर्ट जाना होगा। एक से डेढ़ घंटा उसका बर्बाद होगा। इसके बाद वह वायुयान का इंतजार करेगा। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे बनने के बाद मात्र ढाई घंटे में यात्री उत्तराखंड पहुंच जाएगा और उसका पैसा भी बचेगा।
अब लोगों को कार से आकर चार धाम की यात्रा करनी चाहिए। धामी ने कहा कि इस हाईवे का काम अंतिम चरण में है। बताया कि इस हाईवे पर 12 किलोमीटर का एलिवेटेड कारिडोर बन रहा है जो एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कारिडोर है।
Discussion about this post