BNP NEWS DESK। Dastan E Gazal कला प्रकाश द्वारा रथयात्रा स्थित दाऊजी उपवन के सभागार में रविवार शाम “दास्तां ए ग़ज़ल” कार्यक्रम आयोजित किया गया।अमेरिका से आई डॉ पूजा गोस्वामी ने कार्यक्रम की शुरुआत क़तील शिफाई की ग़ज़ल ज़िंदगी में तो सभी प्यार किया करते हैं से की।
Dastan E Gazal इसके बाद ग़ज़लों का सिलसिला सर्द शाम को भी काफ़ी देर तक चलता रहा। मीर तकी़ मीर की ग़ज़ल उल्टी हो गई सब तदबीरें, मोमिन ख़ां मोमिन की ग़ज़ल रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह अटका कहीं जो आपका दिल भी मेरी तरह की ख़ूबसूरत पेशकश की। दाग़ देहलवी की ग़ज़ल सबक ऐसा पढ़ा दिया तूने दिल से सब कुछ भुला दिया तूने के साथ आपने कार्यक्रम का समापन दिया।
तबले पर डॉ पंकज राय एवं हारमोनियम पर श्री मोहित साहनी तथा सारंगी पर श्री अंकित मिश्र ने कुशल संगत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कलाकारों का स्वागत श्रीमती रेनू गिनोडिया, श्री श्याम कृष्ण अग्रवाल ने किया। धन्यवाद अशोक कपूर, संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम संयोजन डॉ अनुराधा रतूड़ी एवं डॉ आशीष जायसवाल ने किया।
The Review
784
कला प्रकाश द्वारा रथयात्रा स्थित दाऊजी उपवन के सभागार में रविवार शाम "दास्तां ए ग़ज़ल" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Discussion about this post