BNP NEWS DESK। Crowd diversion in Mahakumbh घटना के बाद महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया। 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट जिम्मेदारी दी गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है।
प्रयागराज में प्लेटफार्म खाली करने और ट्रेन में न चढ़ने की अपील पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिए जाने की सूचना है। सभी यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर जाने व ट्रेन पर न चढ़ने की सलाह दी जा रही है।
जौनपुर में महाकुंभ में भगदड़ के बाद पूर्वांचल के कई जिलों से मुंगराबादशाहपुर होकर प्रयागराज जाने वालों को सतहरिया में बुधवार की भोर तीन बजे से रोक दिया गया है। उनके वाहनों को बनाए गए ठहराव स्थल के साथ ही मुंगराबादशाहपुर में खड़ा कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिला व प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोग रुकें। आपके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है। अगर वापस जाना चाहते हैं तो भी चले जाएं।
Crowd diversion in Mahakumbh प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है। रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते यह भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। खबर मिलते ही 50 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंच गई हैं।
Discussion about this post