Bnp News Desk : Congress President Election लंबे समय से पेंडिंग कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की रविवार को अहम बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि Congress President Election 17 अक्तूबर को होगा और अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्तूबर को होगा और वोटों की गिनती 19 अक्तूबर को होगी।
दरअसल, दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष पर उठ रहे सवालों के बीच रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन हुआ।
17 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में इस ऑनलाइन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष के लिए पिछले लंबे समय से इंतजार कर रही है।
सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला हुआ है। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं।
केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि CWC ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की और अंतिम कार्यक्रम को मंजूरी दी। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। चुनाव 17 अक्तूबर को होंगे और मतगणना और परिणामों की घोषणा 19 अक्तूबर को होगी।
खड़गे ने दोहराई राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में अध्यक्ष के नाम पर चर्चा नहीं हुई। हमने इस विषय पर चर्चा की है कि अध्यक्ष पद का चुनाव कब होना चाहिए और उसके लिए क्या-क्या तैयारियां करनी होगी। सारे कांग्रेस वर्कर की भावना है कि राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष बनें।
The Review
Congress President Election
Congress President Election लंबे समय से पेंडिंग कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की रविवार को अहम बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्तूबर को होगा और अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्तूबर को होगा और वोटों की गिनती 19 अक्तूबर को होगी।
Discussion about this post