BNP NEWS DESK। Delhi election campaign प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक करने के अगले ही दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री खासकर दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मूल निवासियों को साधेंगे। गुरुवार को उनकी किराड़ी, जनकपुरी व करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं होंगी। वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिल्ली के मतदाताओं से वोट मांगेंगे।
Delhi election campaign दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पांच फरवरी को होना है। भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी गुरुवार से धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटेंगे। मुख्यमंत्री की पहली जनसभा दिन में साढ़े तीन बजे से किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा चौक प्रेम नगर में होगी। यहां पर वह भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में प्रचार करेंगे।
बजरंग सुलतानपुर के रहने वाले हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। दूसरी जनसभा शाम 4:50 बजे से करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर में होगी। यहां मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए वोट मांगेंगे।
योगी की तीसरी जनसभा जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में 40 फुटा रोड पंखा रोड पर होगी। यहां भाजपा के उम्मीदवार आशीष सूद चुनाव मैदान में हैं। यहां की जनसभा शाम छह बजे से होगी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री चार दिनों में 14 जनसभाएं करेंगे। 23 जनवरी के बाद 28 व 30 जनवरी को और इसके बाद एक फरवरी को भी उनकी जनसभाएं होंगी। योगी घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका में जनसभाएं करेंगे। बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर व पटपड़गंज में भी जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
Discussion about this post