बीएनपी न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं ललिता घाट पर स्थित नेपाली मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नेपाली मंदिर के वृद्धाश्रम में रह रही वृद्ध माताओं से उनका हालचाल जाना और कुशलक्षेम पूछा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दुग्ध अभिषेक किया। इस दौरान रविवार को काशी आ रहे नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
शेर बहादुर देउबा के स्वागत में सजी काशी, लहराएंगे इंडो-नेपाली ध्वज-काल भैरव, बाबा विश्वनाथ व पशुपतिनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन-मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों को लिया जायजा, एयरपोर्ट पर करेंगे अगवानी जागरण संवाददाता, वाराणसी : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा रविवार को काशी आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए काशी तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम ही बनारस आ गए। उन्होंने उनके स्वागत और भ्रमण स्थान आदि की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री देउबा के आने के पूर्व उनके यात्रा मार्ग पर भारत और नेपाल के सबंधों को मजबूत करने की होर्डिंग लगाई गई है। गलियों में दीवारों पर रंग-रोगन और पेंटिंग की गई है। कालभैरव मंदिर के रास्ते पर शिव के चित्र आदि उकेरे गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी उनकी अगवानी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ पत्नी आर्जु राणा देउबा भी होंगी। अपने छह घंटे तक काशी में प्रवास के दौरान वे काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। बाबा का दर्शन-पूजन के साथ ही नव्य-भव्य परिसर का अवलोकन करेंगे। ललिताघाट स्थित समराजेश्वर पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) में शीश नवाएंगे और रुद्राभिषेक भी करेंगे।
मंदिर से जुड़ी समस्या आदि विषयों को लेकर मुख्यमंत्री की नेपाल के पीएम के साथ होटल ताज गंगेज में बैठक भी होगी।नौ करोड़ की लागत से बनेगा वृद्धाश्रम नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में वृद्धाश्रम निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे। इसे 3600 वर्गफीट में बनाया जा रहा है। इस पर नेपाल सरकार नौ करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस्टीमेट लोकनिर्माण विभाग ने बनाया है। ढांचा स्थानीय कारीगर खड़ा करेंगे, लेकिन लकड़ी का काम नेपाल के कारीगर करेंगे। वहीं से पुराविद भी आ रहे हैं जो पुराने भवन का परीक्षण करेंगे। 15 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमउनके स्वागत में बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम एवं ताज होटल तक 15 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Discussion about this post