BNP NEWS DESK । Central University केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र से छात्र अब एक साथ दो पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकते हैं। सरकारी तौर पर इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने भी इस योजना को अपनी सहमति दे दी है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्वीकृति के बाद यहां पढ़ने वाले छात्र दूसरे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आफलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे।
एक कोर्स आफलाइन नियमित कक्षाओं के जरिए और दूसरा कोर्स डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से
Central University छात्रों के पास विकल्प होगा कि वे एक कोर्स आफलाइन नियमित कक्षाओं के जरिए और दूसरा कोर्स डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एक साथ दो पाठ्यक्रमों का प्रविधान किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने इसके लिए नए प्रविधान भी तैयार कर लिए हैं। यूजीसी द्वारा बनाए गए नियमों के अंतर्गत देशभर के विश्वविद्यालय अब छात्रों को एक साथ दो डिग्री लेने की इजाजत दे रहे हैं।
यूजीसी द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार, छात्र जिस विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं उसी विश्वविद्यालय से अपनी पसंद का कोई और डिग्री पाठ्यक्रम भी साथ ही साथ पूरा कर सकते हैं।
छात्रों को यदि किसी अन्य विश्वविद्यालय में अपनी पसंद का कोई और पाठ्यक्रम अच्छा लगता है तो ऐसी स्थिति में भी उन्हें उस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की अनुमति होगी।
छात्रों को प्रशिक्षण भी मिलेगा
यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि ग्रेजुएशन छात्रों के लिए नए सत्र से इंटर्नशिप अनिवार्य होगी। इस इंटर्नशिप के माध्यम से छात्र बाजार की मांग के अनुरूप अपने कौशल का विकास करेंगे। साथ ही छात्रों को प्रशिक्षण भी मिलेगा।
वहीं शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। माना जा रहा है कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा 60 से अधिक राज्य और निजी विश्वविद्यालय भी छात्रों का नामांकन करेंगे।
The Review
Central University
Central University केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र से छात्र अब एक साथ दो पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकते हैं।
Discussion about this post