BNP NEWS DESK। education in up स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जल्द अभियान शुरू किया जाएगा। अभी विद्यालयों में छात्रों की औसत उपस्थिति 60 प्रतिशत ही रहती है। ऐसे में स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों को छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत तक लाने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयों में लगातार तीन दिन या उससे अधिक अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के घर बुलावा टीमें भेजी जाएंगी। शिक्षक, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की टीम बनाकर अभिभावकों को नियमित बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
education in up विद्यार्थियों को गणित व भाषा में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत मिशन भी चलाया जा रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक विद्यार्थी निपुण बन सकें, इसके लिए उपस्थिति बढ़ाने पर और जोर दिया जा रहा है। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे विद्यालय जहां छात्र कम स्कूल आते हैं, उन्हें चिह्नित कर उपस्थिति को बढ़ाया जाए। मां समूहों की बैठक में हर महीने उन्हें शिक्षा के महत्व और विद्यालयों में लगातार बढ़ रहे संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाए।
विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं, स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई कराई जा रही है। ब्लाक स्तर पर 880 इन्फार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब बनाई गई हैं और कंप्यूटर शिक्षा भी छात्रों को दी जा रही है। उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलाए जाने वाले अभियान की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर टीमें गठित कर जांच कराई जाएगी।
Discussion about this post