बीएनपी न्यूज डेस्क। विधानसभा चुनाव में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा। हमें यह गलतफहमी नहीं पालनी है कि हम जीत रहे हैं। जिस दिन हमारे मन में यह विचार आ गया, उस दिन से हमारी ऊर्जा में कमी होना शुरू हो जाएगी। लिहाजा, हमें विपक्ष की हर चाल पर पैनी नजर रखनी होगी। वैसे भाजपा की जीत सुनिश्चित जान विपक्ष बौखलाया हुआ है और ऊल-जलूल बयान जारी कर हमें गलती करने को उत्पेरित कर सकता है। ऐसे में हमें बेहद सावधानी भी बरतने की आवश्यकता है।
यह विचार है काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने, कैंटोमेंट क्षेत्र स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में काशी क्षेत्र के 16 जिलों के मीडिया प्रभारियों की मीडिया प्रभारियों को चुनावी टिप्स देते हुए क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया प्रभारियों को सजगता के साथ विपक्ष की हर साजिश को बेनकाब करना है। विपक्ष के आरोपों का पूरी ताकत एवं साक्ष्यों के साथ जवाब देना है। सरकार व संगठन के खिलाफ फेक न्यूज का तुरंत पदार्फाश करने की आवश्यकता है। यह तभी संभव है,जब इसके लिए हमारा मजबूत होमवर्क होगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से देखा जाए तो प्रत्येक मतदाता तक अपनी बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम मीडिया ही है। हम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातों को हर एक मतदाता तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इसलिए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। पार्टी के मीडिया सेल को प्रदेश,क्षेत्र व मंडल की मीडिया टीम के साथ समन्वय बनाना है। मीडिया प्रभारी संवाद बनाकर पूरे दमखम और तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखें। चुनाव के संबंध में मीडिया प्रभारी को दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का समाचार लिखते वक्त हमें हमेशा विजनरी रहना होगा। लेखनी में ऐसी धार होनी चाहिए, ताकि समाचार पत्र में अच्छी जगह मिल सकें। समाचार के साथ फोटो होगी, तो न्यूज का आकर्षण बढ़ेगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें मीडिया के लोगों से अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए। न्यूज भेजने के बाद उनसे जरुर बात करें, ताकि उनको अपनापन का एहसास हों। हफ्ते में या 15 दिन में एक बार सभी के साथ चाय पर बैठ कर अवश्य बात करें। उन्होंने कहा कि कभी-कभी छोटी न्यूज भी बहुत प्रभावकारी होती है। इसके लिए हमें हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर बारीकी से नजर रखनी पड़ेगी।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा ने किया संबोधित
द्वितीय सत्र में जिला मीडिया प्रभारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा ने मीडिया की बारीकियों की जानकारी दी और कहा कि कोरोना काल के दौर में अभी बड़ी रैली और सभा नहीं हो रही है। ऐसे में हमारे पास दो चैलेंज है-पहला न्यूज का मैटर और दूसरा स्पेस गेन करना। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से देखा जाए तो हमें प्रतिदिन कम से कम चार न्यूज रिलीज भेजनी होगी। स्पेस के लिए पार्टी के बड़े पदाधिकारियों, प्रत्याशियों का जनसंपर्क, पार्टी की विचारधारा से जुड़े सामाजिक संगठनों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, साहित्यकार एवं संगीत घरानों से जुड़े हुए लोगों का अच्छा संकलन हमारे पास होना चाहिए। ऐसे लोगों की वार्ता भी मीडिया से कराने का प्रयास होना चाहिए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा ने कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बाइट देने पर नियंत्रण रखना होगा। प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बाइट अवश्य अरेंज करें। बड़े नेताओं के प्रवास के समय मीडिया के लोग अच्छी संख्या में पहुंचे। उनको कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इवेंट क्रिएट करें और इवेंट को स्टोरी में कैसे परिवर्तित करें, इस पर फोकस होना चाहिए। अपने आपको अपने जिले में ही सीमित रखें। किसी भी हाल में अपने क्षेत्र को ना छोड़े। डिबेट में कौन-कौन लोग जा सकते हैं, उनकी सूची जिलाध्यक्ष से सलाह लेकर तय करें। डिबेट में जाते समय युवा मोर्चा के लोगों को शामिल करें। किसी भी प्रकार के वादविवाद से बचें।
कार्यशाला को प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने भी संबोधित किया। मीडिया कार्यशाला का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने किया।कार्यशाला में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, किशोर सेठ, श्रीनिकेतन मिश्र, अशोक पांडेय, शैलेंद्र मिश्रा, गोवर्धन राय, आमोद सिंह, ज्ञानप्रकाश दूबे, शशिकांत विश्वकर्मा, दिलीप चतुर्वेदी, बृजेश त्रिपाठी, अनुप तिवारी, आशुतोष पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Discussion about this post