BNP NEWS DESK। Bhaarat Vikas Parishad भारत विकास परिषद काशी प्रदेश एनसीआर-2 के सत्यम शाखा द्वारा परिषद के पंच सूत्रों का पालन करते हुए, परिषद के संस्कार सूत्र के अंतर्गत एक अत्यंत प्रमुख प्रकल्प “भारत को जानो प्रतियोगिता” दिनांक 10 अक्टूबर 22 को श्रीअग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इंटर कॉलेज, चौखंबा वाराणसी में दो वर्गों में पहला कनिष्ठ वर्ग तथा दूसरा वरिष्ठ वर्ग के बच्चों की कराई गयी थी।
3 नवंबर 22 को इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को शाखा स्तर पर स्मृति चिन्ह देकर के पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को एक प्रशस्ति पत्र संस्था द्वारा दी गई।
कनिष्ठ वर्ग( कक्षा 6 से कक्षा 8 तक)
1– श्रेष्ठ गुप्ता कक्षा 7
2– दिव्यांशु कुमार कक्षा 7
3– मयंक सेठ कक्षा 7
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12)
1– शिवेश पांडे कक्षा 11 वाणिज्य
2– मोहम्मद मेराज कक्षा 12 विज्ञान
3– सुमित कुमार अग्रहरी कक्षा 10
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंधक पंकज अग्रवाल एलआईसी एवं भंडार विभाग के मंत्री राज किशोर के तरफ से भारत विकास परिषद के रीजनल, प्रांतीय, एवं शाखा के सभी दायित्वधारियों का अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।
विद्यालय परिवार की तरफ से सत्यम शाखा को एक आभार पत्र स-सम्मान दिया गया
Bhaarat Vikas Parishad भारत विकास परिषद सत्यम शाखा द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों को एक पुष्प एवं नारियल सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।
इसके अलावा इस प्रतियोगिता को अत्यंत विशेष रूप से सफल बनाने के लिए कॉलेज, के प्रबंधक पंकज अग्रवाल एलआईसी को भारत विकास परिषद की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया। विद्यालय परिवार की तरफ से सत्यम शाखा को एक आभार पत्र स-सम्मान दिया गया। इस मौके पर छात्रों के विकास और व्यक्तित्व को बेहतर करने की बात सम्मानितजनों ने की।
इस अवसर पर रीजनल संयुक्त महासचिव प्रमोद राम त्रिपाठी, प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख हरीश वालिया, शाखा अध्यक्ष विष्णु सेठ, शाखा सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय तथा शाखा वरिष्ठ सदस्य सुनील कपूर की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राज किशोर एवं सचिन अग्रवाल ने किया।
The Review
Bhaarat Vikas Parishad
Bhaarat Vikas Parishad सत्यम की ओर से प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को शाखा स्तर पर स्मृति चिन्ह देकर के पुरस्कृत किया गया।
Discussion about this post