BNP NEWS DESK। Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह टूर्नामेंट अब धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। रविवार को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा और उसके बाद चार मार्च से सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत हो जाएगी। सेमीफाइनल के मुकाबलों के लिए आईसीसी ने ग्रुप-बी की टीमों के लिए अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के क्वालिफाई करने की संभावना है।
Champions Trophy भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलेगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। ऐसे में आईसीसी ने ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को दुबई भेजने का फैसला लिया है, ताकी भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने का मौका मिल सके।
सेमीफाइनल की तैयारी के लिए आईसीसी का फैसला
दरअसल, शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के बाद ग्रुप-बी की अंक तालिका फाइनल हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का स्थान तय हो जाएगा। हालांकि, इनका मैच किससे होगा, यह तय रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पता चलेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टेबल टॉपर का फैसला होगा। ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबले ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।
ऐसे में आईसीसी ग्रुप-बी की टीमों की तैयारी को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इसलिए दोनों ही टीमों को दुबई भेजा जाएगा और भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद एक टीम दुबई में भारत से सामना करने के लिए रुकेगी और दूसरी टीम न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए लाहौर पहुंच जाएगी। अगर भारत सेमीफाइनल जीतता है तो फाइनल दुबई में ही खेला जाएगा। ऐसा नहीं होने पर फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।
चार मार्च को सेमीफाइनल मैच खेलेगा भारत
भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला चार मार्च को दुबई में खेलेगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले ही दुबई के लिए रवाना हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद कराची से रवाना होगी।
Discussion about this post