BNP NEWS DESK। disabled cricket competition भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर की स्मृति में आयोजित होने वाली T20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 29 और 30 दिसंबर को वाराणसी के जयनारायण इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई है।
disabled cricket competition इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि यह इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल,बिहार और उत्तर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले जाएंगे।
जिसमें तीन लीग मैच और एक फाइनल होगा प्रतियोगिता वाराणसी के स्थानीय जय नारायण इंटर कॉलेज के मैदान पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता उन्होंने आगे बताया कि आयोजन के लिए प्रदीप सोनी जी को इस टूर्नामेंट का संयोजक बनाया गया है। चेयर मैंन डॉक्टर तुलसीदास होंगे।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप राजभर ने बताया कि इस संदर्भ में तैयारी पूरी कर ली गई है। तीनों टीम के खिलाड़ियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा बताया कि दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु दिव्यांग खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता काशी में आयोजित की जा रही है।
जिसमें भाग लेने वाली तीनों टीम 28 दिसंबर तक वाराणसी पहुंच जाएगी। इस दिव्यांग प्रतियोगिता के अतिथि केशव जलान, अनिल शास्त्री, स्वामी कृपानंद महाराज एवं काशी विश्वनाथ मंदिर की अर्चक श्रीकांत मिश्रा तथा अशोक चौरसिया सहित देश के कई जाने-माने क्रिकेटर और सामाजिक कार्यकर्ता राजनेता अपनी भागीदारी करेंगे।
Discussion about this post