BNP NEWS DESK। chess championsh सीबीएससी ईस्ट जोन शतरंज चैंपियनशिप में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन झारखंड के रामगढ़ में स्कॉलर्स हाई स्कूल में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक चली।
सीबीएससी ईस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के शतरंज खिलाड़ियों ने अंडर 14 कैटेगरी में चैंपियन का खिताब हासिल किया। बिहार , झारखंड और उत्तर प्रदेश से 300 स्कूलों के कुल 900 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
chess championsh अंडर 11 आयु वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता। टीम में श्रेयस मिश्रा,प्रणव रूंगटा, मनन पांडेय ने 6 चक्रों में 6 अंक अर्जित कर व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया । अंडर 14 टीम में मनस्वी पांडेय, श्रेयस मिश्रा आरव मौर्या तथा प्रणव रूंगटा एवं अंडर 11 में मनन पांडेय, विशम्भर शर्मा यश यादव तथा वेदांत प्रियदर्शी थे।
टीम कोच विनीत राज तिवारी रहे । वाराणसी के खिलाड़ियों तथा शतरंज अधिकारियों एवं स्कूल के अधिकारियों ने बधाइयां दी है। ये सभी खिलाड़ी 25 अक्टूबर से जालंधर में होने वाली सीबीएससी की राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है।
The Review
chess championsh
सीबीएससी ईस्ट जोन शतरंज चैंपियनशिप में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन झारखंड के रामगढ़ में स्कॉलर्स हाई स्कूल में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक चली।
Discussion about this post