BNP NEWS DESK। Gujarat Assembly Election आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 27 साल तक गुजरात में शासन लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं। इस मौके पर केजरीवाल ने 635 7000 360 नंबर जारी करते हुए कहा कि हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि सूबे का अगला सीएम कौन होना चाहिए। लोग इस नंबर पर SMS भेज सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप कर अपनी राय दे सकते हैं।
चुनावी कमर कस ली है। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बड़ा दांव चला है। दिल्ली के सीएम और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा है कि उनकी पार्टी की ओर से अगला सीएम फेस कौन होगा।
गुजरात के लोग खुद बताएं कि उनका अगला CM कौन हो –
6357 000 360
पर SMS/WhatsApp/Voice मैसेज सेaapnocm@gmail.com
पर ई-मेल करके3 नवम्बर शाम 5 बजे तक अपने सुझाव दें, जिसके नतीजे हम आपके सामने रखेंगे। pic.twitter.com/caEp8j2sd7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2022
Gujarat Assembly Election गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी ताकत और पूरा दिमाग लगा रहे हैं। हालांकि, दूसरी पार्टियां चाहे वो कांग्रेस हो या फिर भाजपा, इसमें पीछे नहीं है, मगर आम आदमी पार्टी चाहती है कि दिल्ली और पंजाब क बाद यहां भी सरकार बनाकर खाता खोला जाए। वहीं, कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी करने का ख्वास संजोए हुए है और भाजपा एक बार फिर रिपिट करने के मूड में है।
बहरहाल, आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव पर ज्यादा फोकस किया हुआ है। वह राज्य में बड़ा दांव खेलने के मूड में है। पार्टी चाहती है कि गुजरात में भी पंजाब की तरह स्थानीय उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएं। साथ ही, मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, इसका फैसला भी आम जनता ही करे। पार्टी इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है।
90 से अधिक सीट जीतेगी आप, जनता चाहे तो 150 से अधिक भी पहुंचा दे
पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान कर दिया था। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे। पार्टी गुजरात में भी ऐसा ही कुछ करने के मूड में है। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के पंचमहल में जनसभा के दौरान दावा किया कि आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 90 से अधिक सीट मिलेंगी। केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा कि यह आप पर है कि इस बार हमारी पार्टी को डेढ़ सौ से अधिक के आंकड़े पर ले जाएं। हालांकि, अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, मगर माना जा रहा है कि यह अगले हफ्ते में हो सकता है। एक बार तारीखों का ऐलान हो गया तो राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। बहरहाल, आम आदमी पार्टी पिछले कुछ महीनों से राज्य में काफी सक्रिय है और जनसभाएं कर रही है।
The Review
Gujarat Assembly Election
अरविंद केजरीवाल ने 635 7000 360 नंबर जारी करते हुए कहा कि हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि सूबे का अगला सीएम कौन होना चाहिए।
Discussion about this post