BNP NEWS DESK। Arjun Ram Meghwal अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरा देश उत्साहित है। देश के इस सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन को लेकर युवा भी उल्लास व उमंग में डूबे हुए हैं। बावजूद इसके कुछ दलों व उनके नेताओं द्वारा श्रीराम मंदिर का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Arjun Ram Meghwal न्योता पाकर भी इसपर राजनीति करने व नहीं आने वाले दुर्भाग्यशाली हैं। कुछ ऐसा ही कहना है कानून एवं न्याय मंत्री और केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का। वे गुरुवार को उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान (यूपीआइडीआर) की ओर से बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे।
पूरे देश में उत्साह व उमंग है
इस दौरान पत्रकार प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो हर अच्छे कार्यों का बहिष्कार करने की आदत बन गई है। संसदीय परंपरा का भी विरोध करने ये पीछे नहीं हटते। पूरे देश में उत्साह व उमंग है, लेकिन कुछ नेता कई तरह से विरोध कर देश के इस हर्ष में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं।
मंदिर निर्माण समिति लगातार ही इसके बारे में अपडेट कर रही
उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि अयोध्या व श्रीराम मंदिर को लेकर हुई लड़ाई के बारे में युवाओं को नित नई जानकारी मिल रही है। कुछ नेताओं द्वारा मंदिर के अधूरे निर्माण को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर मेघवाल ने कहा कि ऐसे नेताओं को समझ नहीं है। मंदिर निर्माण समिति लगातार ही इसके बारे में अपडेट कर रही है। कोई भी निर्माण चरणबद्ध तरीके से होता है।
यह भी कहा कि पीएम मोदी स्थानीय पर्यटन व कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी लक्षद्वीप आने लगे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में मंत्री ने एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत अभ्यर्थियों में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व टूलकिट वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीआइडीआर की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने किया। इस मौके पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, नवीन कपूर आदि मौजूद थे।
The Review
Arjun Ram Meghwal
अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरा देश उत्साहित है। देश के इस सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन को लेकर युवा भी उल्लास व उमंग में डूबे हुए हैं।
Discussion about this post