BNP NEWS DESK। 97th Oscar Awards 97वें आस्कर पुरस्कारों में रोमांटिक कामेडी फिल्म ‘अनोरा’ का जलवा रहा। इसकी झोली में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत पांच पुरस्कार गए। सीन बेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक यौनकर्मी के जीवन पर आधारित है। 25 वर्षीय मिकी मेडिसन ने फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। जबकि ‘द ब्रूटलिस्ट’ में दमदार भूमिका के लिए एड्रियन ब्राडी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्होंने दूसरी बार आस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।
97th Oscar Awards उन्हें 22 वर्ष पहले ‘द पियानिस्ट’ के लिए यह पुरस्कार मिला था। कान फिल्मोत्सव में भी ‘पाल्म डीओर’ पुरस्कार जीत चुकी ‘अनोरा’ ऐसी यौनकर्मी की कहानी को बयान करती है, जिसका विवाह एक रूसी कुलीन वर्ग के युवक के साथ होता है।
यह फिल्म मात्र 60 लाख डालर की लागत से बनाई गई है। 97वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा यहां रविवार को एक समारोह में की गई। ‘अनोरा’ ने ‘विकेड’, ‘ड्यून: पार्ट टू’, ‘द ब्रूटलिस्ट’, ‘ए कम्प्लीट अननोन’, ‘कान्क्लेव’, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘आइ एम स्टिल हियर’, ‘निकेल ब्वायज’ और ‘द सब्सटेंस’ को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।
फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले सीन बेकर ने कहा, ‘मैं यौनकर्मी समुदाय को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी कहानियां साझा कीं।’
आस्कर से चूकी ‘अनुजा’
दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ आस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शार्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। प्रियंका चोपड़ा व गुनीत मोंगा के को-प्रोडक्शन में यह फिल्म बनी है।
इस श्रेणी में डच फिल्म ‘आइ एम नाट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आइ एम नाट ए रोबोट’ की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है। ‘अनुजा’ की निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा कि यह उनकी यात्रा की शुरुआत है और वह फिर लौटेंगी।
लास एंजिलिस के दमकलकर्मियों का सम्मान
आस्कर समारोह में लास एंजिलिस के दमकलकर्मियों का सम्मान किया गया। समारोह के होस्ट कानन ओब्रायन ने मंच पर दमकलर्मियों के एक समूह का स्वागत किया।
इस दौरान दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। जबकि ‘विकेड’ की अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए समारोह की शुरुआत की। लास एंजिलिस के जंगलों में जनवरी में भीषण लाग लगी थी, जिसमें जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा था।
‘नमस्कार’, आस्कर में हिंदी की गूंज
लास एंजिलिस के डाल्बी थिएटर में आस्कर पुरस्कार में जहां दुनियाभर के फिल्मी सितारे शामिल हुए, वहीं समारोह के होस्ट कानन ओब्रायन ने अपने अंदाज में सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि हिंदी समेत कई भाषाओं में दर्शकों का स्वागत किया। कानन ने कहा कि यह शो दुनियाभर के कई देशों में देखा जा रहा है, इसलिए उन्होंने स्पैनिश, चाइनीज, हिंदी और कई अन्य भाषाओं को भी शामिल किया है।
उन्होंने हिंदी में बोलने का प्रयास करते हुए कहा, ‘जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि आप लोग आस्कर के साथ सुबह का नाश्ता कर रहे होंगे।’
पुरस्कार श्रेणी विजेता
-सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ‘अनोरा’
-सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एड्रियन ब्राडी (द ब्रूटलिस्ट)
-सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: मिकी मेडिसन (अनोरा)
-सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: सीन बेकर (अनोरा)
-सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
-सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: किरेन कल्किन ने (द रियल पेन)
-सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म: आइ एम स्टिल हियर
-सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शार्ट फिल्म: आइ एम नाट ए रोबोट
सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर: नो अदर लैंड
सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल स्कोर: द ब्रूटलिस्ट
-सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन श्रेणी: फ्लो
-सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजाइन: विकेड
-सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल: द सब्सटेंस को मिला
Discussion about this post