BNP NEWS DESK। Amrit Bharat Trains अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार (दिल्ली) से दरभंगा के बीच चल रही अमृत भारत ट्रेन की सफलता से उत्साहित रेल मंत्रालय ने देशभर में ऐसी 26 और ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है। अमृत भारत ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि प्रमुख राज्यों सहित दिल्ली, मुंबई और पुणे आदि बड़े महानगरों को भी जोड़ेंगी।
Amrit Bharat Trains रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को चिट्ठी लिखकर आपस में समन्वय स्थापित कर समय सारिणी तैयार करने का निर्देश दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की झोली में भी तीन अमृत भारत ट्रेनें आई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों की समय सारिणी तैयार करने में जुट गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर से बांद्रा, छपरा से अमृतसर और गोमतीनगर से मलातीपाटपुर स्टेशन के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। मलातीपाटपुर स्टेशन पुरी के पास ही स्थित है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों की पुरी की राह आसान हो जाएगी। पूर्वांचल के लोग पुरी तक ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे हैं।
यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। चयनित सभी ट्रेनें खासकर उन राज्यों में चलाई जाएंगी, जहां से सर्वाधिक कामगार देश के बड़े शहरों में आवागमन करते हैं। आगे-पीछे दोनों तरफ इंजन लगी पुश-पुल तकनीक पर आधारित सुविधा संपन्न अमृत भारत ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे। Amrit Bharat Trains
अमृत भारत की खासियत
– दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन, चलने पर कम हिलेगी
– 22 कोच वाली अमृत भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा
– कुल 1834 यात्री कर सकेंगे यात्रा, सभी कोच में सीसी कैमरे
– दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, फोल्ड होने वाले स्नैक टेबल
– स्लीपर श्रेणी में दिव्यांगजन के लिए अलग उन्नत शौचालय
– यात्री घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना प्रणाली, रेडियम रोशनी
इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत
– पुरी से पुणे
– दिल्ली से सहरसा
– तिरुनेवेली से शालीमार
– एलटीटी से बनारस
– एलटीटी से समस्तीपुर
– पुणे से दानापुर
– पुणे से छपरा
– दरभंगा से नई दिल्ली
– एलटीटी से सीतामढ़ी
– गोमतीनगर से मलातीपाटपुर
– भगत की कोठी से गोरखपुर
– अजमेर से रांची
– हावड़ा से बेंगलुरु
– तांब्रम से संतरागाछी
– रानी कमलापति से पाटलिपुत्र
– पुरी से उधना
– अमृतसर से सहरसा
– दरभंगा से न्यू दिल्ली
– उधना से भागलपुर
– एलटीटी से भागलपुर
– अगरतला से सिकंदराबाद
– छपरा से अमृतसर
– गया से कोयंबटूर
– गोरखपुर से बांद्रा
– मुजफ्फरपुर से पुणे
– उधना से बरौनी
The Review
Amrit Bharat Trains
अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार (दिल्ली) से दरभंगा के बीच चल रही अमृत भारत ट्रेन की सफलता से उत्साहित रेल मंत्रालय ने देशभर में ऐसी 26 और ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है।
Discussion about this post