BNP NEWS DESK। Akhilesh Yadav सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर में कहा कि अदाणी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व इन्वेस्टर्स समिट के मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश सरकार को खूब घेरा।
सत्ता में आए तो तीन माह के भीतर जातीय जनगणना कराएंगे
Akhilesh Yadav कहा कि हम सत्ता में आए तो तीन माह के भीतर जातीय जनगणना कराएंगे। बिहार में जितने दिन भाजपा सत्ता में रही जनगणना नहीं होने दिया, लेकिन अब वहां की सरकार करा रही है। इससे हमारी ताकत का पता चलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ऐलान किया कि सपा कोई नया गठबंधन नहीं करेगी। अपने बूते ही गाजीपुर व आजमगढ़ सहित अन्य सीटों पर जीत हासिल करेगी।
यह सरकार अच्छा पहनावे वाले को उद्यमी बताकर एएमयू पर हस्ताक्षर करा लेगी
गाजीपुर में सकरा के लुटावन महाविद्यालय में पूर्व मंत्री स्व. कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण के मौके पर जनसभा में कहा कि भाजपा सरकार ने पहले भी इन्वेस्टर्स समिट में पांच लाख करोड़ के एएमयू पर हस्ताक्षर का दावा किया था , लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिखा। डिफेंस एक्सपो में बुंदेलखंड में मिसाइल बनाने का सपना दिखाया गया था। अब समिट में 20 लाख करोड़ से अधिक का एएमयू का दावा किया गया है। चुटकी ली कि यह सरकार अच्छा पहनावे वाले को उद्यमी बताकर एएमयू पर हस्ताक्षर करा लेगी।
बैंकों व एलआइसी में जनता के पसीने की कमाई को उद्योगपति ने डूबो दिया
सवाल किया कि अमेरिका, ब्राजील, यूरोप आदि देशों के लोग इतनी दूर यूपी में निवेश करने के लिए क्यों आएंगे? उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई से जनता त्रस्त है तो दूसरी तरफ एक उद्योगपति नंबर दो पर पहुंच गया। उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए एलआइसी का निजीकरण कर दिया गया। बैंकों व एलआइसी में जनता के पसीने की कमाई को उद्योगपति ने डूबो दिया। इसका जिम्मेदार कौन हैं, उसे भी जेल जाना चाहिए। केंद्र सरकार का यह बजट आखिरी था।
प्रदेश सरकार जाति व धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही
कहा कि प्रदेश सरकार जाति व धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है। सपा के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर बुलडोजर चलाया जा रहा है। बुलडोजर की फैक्ट्री बंद नहीं होने दी जाएगी। इसका बदला आगे चुकता किया जाएगा। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने राजनीति को बिजनेस बना लिया है। गठबंधन के नाम पर जनता को धोखा दिया। जनपद का नाम बदलने की मांग पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अपने नाम पर ही क्यों नहीं रखवा लेते हैं? मेरी पार्टी में भी एक ओमप्रकाश सिंह है। जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह, जैकिशन साहू, सुहैब अंसारी ने उनका स्वागत किया।
The Review
Akhilesh Yadav
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर में कहा कि अदाणी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व इन्वेस्टर्स समिट के मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश सरकार को खूब घेरा।
Discussion about this post